टीम इंडिया के धाकड़ वनडे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टी20 टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. श्रेयस अय्यर को लेकर कुछ समय पहले ये चर्चा थी कि वह शॉर्ट बॉल पर तुरंत आउट हो जाते हैं. इस चीज को श्रेयस अय्यर ने कैसे बदला, इसको लेकर कहा कि उन्होंने इस गेंद पर काफी काम किया और वो सबको गलत ठहराना चाहते थे कि ऐसा कुछ नहीं है. जिसके चलते बाद में इसी बॉल पर शॉट खेलना आसान हो गया.
बल्लेबाजी मे निजी तौरपर बदलाव के बारे में बात करें तो मुझे लगता है कि एक खास शॉट (या शॉर्ट पिच बॉल) को ना खेल पाने के चलते, तमाम बातें हो रहीं थी. मैं जब वापस आया तो मैंने फिर इस पर काफी काम किया और खुद को बाद दबाव भरे पल से निकालना चाहता था और सबको गलत साबित करना चाहता था. ये सब कुछ नेट्स मे उसी तरह की गेंद को लगातार खेलने और प्रैक्टिस से जुड़ा था. मैंने इतना अधिक अभ्यास किया कि फिर आत्मविश्वास बढ़ने से वो शॉट मेरे लिए आसान हो गया.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर ने कितने रन बरसाए ?
श्रेयस अय्यर बीते कुछ समय में कई बार शॉर्ट बॉल का शिकार बन रहे थे. वह तेज तर्रार पुल शॉट नहीं खेल पा रहे थे. जिसके चलते गेंदबाजों ने उनकी इस कमजोरी को भांप लिया था. हालांकि अय्यर ने बाद में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे अधिक पांच मैचों में 243 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का कब होगा आगाज ?
श्रेयस अय्यर अब टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. इसमें उनके साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मैदान में होंगे. जबकि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार वनडे के मैदान मे 19 अक्टूबर को उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-