ICC ODI Team of The Year का ऐलान, भारत के किसी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह, पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शामिल, श्रीलंकाई सूरमा को मिली कप्तानी

ICC ODI Team of The Year का ऐलान, भारत के किसी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह, पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शामिल, श्रीलंकाई सूरमा को मिली कप्तानी
Rohit Sharma and Virat Kohli in frame

Highlights:

श्रीलंका के चरिथ असलंका को आईसीसी पुरुष वनडे टीम 2024 की कप्तानी दी गई.

आईसीसी पुरुष वनडे टीम 2024 में 11 में से 10 खिलाड़ी एशिया से हैं.

साल 2024 में भारत ने केवल तीन वनडे खेले और एक में भी जीत नहीं मिली.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2024 की आईसीसी पुरुष वनडे टीम का ऐलान कर दिया. इसमें भारत के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली. इसकी एक वजह यह भी रही कि पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने केवल तीन वनडे की एक सीरीज खेली और इसमें उसका साधारण प्रदर्शन रहा. यह सीरीज श्रीलंका के खिलाफ रही थी जिसमें उसे 2-0 से हार झेलनी पड़ी. उसका एक मुकाबला टाई रहा था. आईसीसी पुरुष वनडे टीम 2024 में श्रीलंका के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी हैं जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन-तीन क्रिकेटर शामिल है. एक खिलाड़ी वेस्ट इंडीज से हैं. इस टीम में वनडे की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से भी किसी को जगह नहीं मिली.

श्रीलंका के चरिथ असलंका को आईसीसी पुरुष वनडे टीम 2024 की कप्तानी दी गई है. उन्होंने पिछले साल कमाल का खेल इस फॉर्मेट में दिखाया था. असलंका ने 2024 में 16 वनडे में 50.2 की औसत से 605 रन बनाए. एक शतक और चार फिफ्टी उनके बल्ले से आई. साल 2024 में श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 18 वनडे मैच खेले थे और इनमें से 12 जीते. असलंका की कप्तानी में ही श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी. पाकिस्तान ने पिछले बरस नौ वनडे खेले और सात जीते. अफगानिस्तान ने 14 मैच खेलते हुए आठ में जीत हासिल की.

वेस्ट इंडीज के इस खिलाड़ी को भी मिला मौका

 

आईसीसी पुरुष वनडे टीम 2024 में 11 में से 10 खिलाड़ी एशिया से हैं. केवल शेरफान रदरफॉर्ड गैर एशियाई खिलाड़ी हैं जो इस टीम का हिस्सा हैं. साल 2023 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने साल 2024 में नौ मैच में 106.2 की औसत से 425 रन बनाए. 

आईसीसी पुरुष वनडे टीम 2024

 

चरिथ असलंका (कप्तान, श्रीलंका), सईम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पाथुम निसंका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर, श्रीलंका), शेरफान रदरफॉर्ड (वेस्ट इंडीज), अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान).