ICC ने पाकिस्‍तान को दिया करारा झटका, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 544 करोड़ का बजट किया तय!

ICC ने पाकिस्‍तान को दिया करारा झटका, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 544 करोड़ का बजट किया तय!
पिछला चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में पाकिस्‍तान ने जीता था

Story Highlights:

अगले साल पाकिस्‍तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजय तय किया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बजट कर दिया है और आईसीसी ने इसी के साथ पाकिस्‍तन को करारा झटका दिया है. दरअसल अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्‍तान है, मगर इस टूर्नामेंट के लिए भारत के पाकिस्‍तान  जाने की संभावना ना के बराबर है. ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल पर कराए जाने की चर्चा चल रही है. 

जिसके अनुसार भारत के मुकाबले पाकिस्‍तान के बाहर खेलने जाएंगे. हालांकि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, मगर जो बजट तय किया है, वो हाइब्रिड मॉडल को ध्‍यान में रखते हुए किया. बीते दिनों कोलंबो में आईसीसी की एनुअल जनरल म‍ीटिंग हुई थी, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट तय किया गया. क्रिकबज के अनुसार मीटिंग में 65 मिलियन डॉलर यानी 544 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी गई है. इस बजट में पाकिस्‍तान से बाहर होने वाले कुछ मैच की लागत भी शामिल है.

इवेंट बजट का ड्राफ्ट तैयार

 

पीसीबी ने मेजबान समझौते पर साइन किए हैं और मैनेजमेंट के साथ मिलकर एक इवेंट बजट का ड्राफ्ट तैयार है.

 

मैनेजमेंट ने पाकिस्तान के बाहर कुछ मैच खेलने की जरूरत होने पर इवेंट के बजट में बढ़ोतरी के अनुमान को भी मंजूरी दे दी.हालांकि इस दौरान इस पर चर्चा नहीं की गई कि अगर कुछ मैच पाकिस्‍तान के बाहर खेले जाते हैं कि वहां पर आयोजित किए जाएंगे. 
 

ये भी पढ़ें:

IND vs SL, 2nd ODI: श्रीलंका ने टॉस जीत चुनी पहले बैटिंग, भारत के खिलाफ किए दो बड़े बदलाव , जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

Paris Olympics : लक्ष्‍य सेन रोज खा रहे हैं मां के हाथ का बना खाना, ओलिंपिक चैंपियन बनाने के लिए पेरिस के अपार्टमेंट में जुटी पूरी फैमिली, जानें दिलचस्‍प कहानी

'पिछले IPL मुझे जरूरत...' आर अश्विन का TNPL में लगातार दो फिफ्टी के बाद बैटिंग में बदलाव पर बड़ा बयान