टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई और लेफ्ट आर्म सीमर अर्शदीप सिंह ने आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में बड़ी छलांग लगाई है. रवि बिश्नोई छठे पायदान और अर्शदीप 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वरुण चक्रवर्ती अभी भी नंबर 4 हैं. बैटर्स की रैंकिंग्स की अगर बात करें तो अभिषेक शर्मा अभी भी लीड कर रहे हैं.
टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स हाल ही में खत्म हुई ट्राई सीरीज के बाद अपडेट हुई है. इस सीरीज में यूएई, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमों ने हिस्सा लिया था. पाकिस्तान की टीम ने अंत में अफगानिस्तान को फाइनल में 75 रन से हराकर जीत हासिल की थी.
वनडे रैंकिंग्स
वनडे रैंकिंग्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. शुभमन गिल अभी भी नंबर 1 पायदान पर हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा नंबर 2 पायदान पर. विराट कोहली नंबर 4 और श्रेयस अय्यर नंबर 8 पायदान पर हैं. गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग्स में भारत के कुलदीप यादव को एक पायदान का झटका लगा है और वो चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वो 10वें पायदान पर आ गए हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी दो पायदान का नुकसान हुआ है. दोनों 14वें और 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं.