इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टेस्ट रैंकिंग में भारी फेरबदल हुआ है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से टॉप पॉजीशन छिन गई है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विकेट नहीं निकाल पाने का नुकसान उठाना पड़ा. बुमराह 2 अक्टूबर को नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने थे. 28 दिन बाद वे अब तीसरे स्थान पर आ गए. अब साउथ अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में सबसे ऊपर पहुंच गए. उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाई है. वे फरवरी 2019 के बाद पहली बार नंबर वन बने हैं. इससे पहले जनवरी 2018 में वे टॉप पर पहुंचे थे. रबाडा को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट लेने का फायदा हुआ है.
जडेजा दो पायदान फिसले
टॉप-10 में बाकी गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पांचवें, नाथन लायन छठे, श्रीलंका के प्रबाथ जयसूर्या सातवें, भारत के रवींद्र जडेजा आठवें और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 10वें नंबर पर हैं. कमिंस और हेनरी को एक-एक व जडेजा को दो पायदान का नुकसान हुआ है. पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान को भी जोरदार प्रदर्शन का पुरस्कार 12 स्थान की छलांग के साथ मिला है. वे अब 38वें नंबर पर आ गए.
सैंटनर को तगड़ा फायदा
पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेकर भारत की हार कहानी लिखने वाले मिचेल सैंटनर की भी रैंकिंग में मौज हो गई. वे 30 स्थान ऊपर आकर अब 44वें रैंक पर हैं. यह सैंटनर की अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग है.
- दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के चलते जवाहर लाल स्टेडियम का बुरा हाल, प्रैक्टिस के लिए गए एथलीट्स को मिलीं शराब की बोतलें और ढेर सारा कूड़ा, खुद करनी पड़ी सफाई
- IPL Retention 2025: श्रेयस अय्यर को मिल रहे हैं कई फ्रेंचाइज से ऑफर, KKR ने अपने कप्तान को रिटेन करने के लिए की अहम मीटिंग