IL T20 : जहांगीर ने 99 रन की तूफानी पारी से दुबई कैपिटल्स को जिताया, नाइट राइडर्स को मिली चौथी हार

IL T20 : जहांगीर ने 99 रन की तूफानी पारी से दुबई कैपिटल्स को जिताया, नाइट राइडर्स को मिली चौथी हार
दुबई कैपिटल्स के लिए अमेरिका के खिलाड़ी शयान जहांगीर

Story Highlights:

IL T20 : दुबई कैपिटल्स की शानदार जीत

IL T20 : अबू धाबी नाइट राइडर्स को मिली चौथी हार

IL T20 : इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) में दुबई कैपिटल्स का सामना अबू धाबी नाइट राइडर्स से हुआ. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइज़ी वाली टीम दुबई कैपिटल्स के लिए अमेरिका के खिलाड़ी शयान जहांगीर का बल्ला जमकर गरजा. जहांगीर ने 54 गेंदों में 99 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे कैपिटल्स ने 196 रन बनाए, जबकि नाइट राइडर्स की टीम 187 रन तक ही पहुंच सकी. इसके चलते टूर्नामेंट के पांचवें मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स को नौ रन से चौथी हार का सामना करना पड़ा.

रसेल की फिफ्टी गई बेकार 

197 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत भी खराब रही और 96 रन के स्कोर तक उसके पांच विकेट गिर चुके थे. टीम के लिए फिल सॉल्ट ने ओपनिंग करते हुए 33 रन बनाए, जबकि अंत में आंद्रे रसेल ने 33 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली. हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके. नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 187 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य से नौ रन दूर रह गई. वहीं दुबई कैपिटल्स ने अपने चौथे मैच में टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें :- 

सूर्यकुमार यादव ने बैटिंग प्रैक्टिस में जान झोंकी, 3 घंटे से ज्यादा किया अभ्यास

संजू को मिलेगा इंसाफ! क्या गिल होंगे बाहर, जानें कैसी होगी भारत की Playing XI ?