ILT20 : दुबई में जारी इंटरनेशनल लीग टी20 के आठवें मैच में श्रीलंका से आने वाले अविष्का फर्नांडो ने बल्ले से बवाल काट दिया. अविष्का ने पहले तो 16 गेंद में आईएल टी20 के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी ठोकी. इसके बाद 27 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से 81 रन की बेजोड़ पारी खेली. जिससे शारजाह वॉरियर्ज ने दुबई कैपिटल्स के सामने 202 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल करके 11 गेंद पहले पांच विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. शारजाह की टीम अब तीन मैचों में दो जीत हासिल करके अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है.
कैपिटल्स के लिए शाई हॉप ने खेली दमदार पारी
शारजाह के मैदान में दुबई कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज शाई हॉप ने ओपनिंग में धमाकेदार पारी खेली. हॉप ने 52 गेंद में तीन चौके और छह छक्के से 83 रन नाबाद बनाए. जबकि उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंद में एक चौके और तीन छक्के से 28 रन बनाए. जिससे कैपिटल्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 201 रन का विशाल टोटल बनाया.
अविष्का ने 202 रन के लक्ष्य का बनाया खिलौना
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह का पहला विकेट 56 रन के स्कोर पर जॉनसन चार्ल्स के रूप में गिरा. जॉनसन 19 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 37 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अविष्का फर्नांडो नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 16 गेंद में सबसे पहले तो इस लीग के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक ठोका. इसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 27 गेंद में ही छह चौके व आठ छक्के से 81 रन की पारी खेली. जिससे शारजाह ने 202 रन के लक्ष्य का खिलौना बनाया और इसे 5 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: