ILT20: भारत में जन्‍में ओपनर ने 55 रन ठोक नाइट राइडर्स को दिलाई धमाकेदार जीत, MI ने गंवाया तीसरा मैच

ILT20: भारत में जन्‍में ओपनर ने 55 रन ठोक नाइट राइडर्स को दिलाई धमाकेदार जीत, MI ने गंवाया तीसरा मैच
अलीशान शराफू

Highlights:

अबू धाबी ने इंटरनेशनल लीग टी20 में MI अमीरात को हराया.

अलीशान शराफू ने 38 गेंदों में 55 रन बनाए.

कायरन पोलार्ड की तूफानी पारी हुई बर्बाद.

भारत में जन्‍में ओपनर अलीशान शराफू ने 38 गेंदों में 55 रन की धुआंधार पारी खेलकर अबू धाबी नाइट राइडर्स को इंटरनेशनल लीग टी20 में  MI अमीरात के खिलाफ 42 रन से शानदार जीत दिला दी. नाइट राइडर्स की छह मैचों में ये तीसरी जीत है इस जीत के साथ वो पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. वहीं अमीरात की छह मैचों में ये तीसरी हार है. हालांकि वो छ‍ह अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर बराबर है. बेहतर नेट रन रेट होने के कारण वो नाइट राइडर्स से एक स्‍थान पर ऊपर है.

अमीरात का छह मैचों में नेट रन रेट 0.189 है, जबकि नाइट राइडर्स का नेट रन रेट इस जीत के बाद 0.127 हो गया है.अलीशान इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रहे. अबू धाबी ने अमीरात को 183 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में अमीरात की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 140 रन ही बना पाई. कायरन पोलार्ड ने 49 गेंदों में 69 रन ठोककर अमीरात को जीत दिलाने की कोशिश की थी, मगर उन्‍हें अपनी टीम के बाकी बल्‍लेबाजों का साथ नहीं मिला. वो  आखिर तक क्रीज पर टिके रहे थे. 

अबू धाबी की खराब शुरुआत

पहले बैटिंग करने उतरी अबू धाबी ने अलीशान की तूफानी बैटिंग के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 182 रन बनाए. उन्‍होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्‍का लगाया. अलीशान ने रोस्‍टन चेस के साथ मिलकर अबू धाबी की पारी को संभाला. दरअसल अबू धाबी ने अपने दो विकेट 17 रन के भीतर ही गंवा दिए थे. इसके बाद एंड्रीस गौस और चरिथ असलंका ने 28 गेंदों में 41 रन की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद अबू धाबी की पारी एक बार फिर लड़खड़ाती नजर आ रही थी. सुनील नरेन की अगुआई वाली टीम ने अपने चार विकेट 79 रन के अंदर गंवा दिए थे.

अलीशान और रोस्‍टन के बीच बड़ी पार्टनरशिप

इसके बाद अलीशान और रोस्‍टन के बीच 39 गेंदों में 72 रन की पार्टनरशिप हुई. दोनों ने मिलकर स्‍कोर को 151 रन तक पहुंचाया. 151 रन पर रोस्‍टन के रूप में टीम को 5वां झटका लगा. वो 13 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए.  उनके पवेलियन लौटने के बाद आंद्रे रसेल भी जल्‍दी आउट हो गए और अबू धाबी ने 158 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए. इसके बाद एक छोर से अलीशान और दूसरे छोर से जेसन होल्‍डर ने तबाही मचाई. होल्‍डर ने सात गेंदों में 22 रन बनाए. 20 ओवर की तीसरी गेंद पर अलीशान फजलक फारूकी की गेंद का शिकार बन गए.

पोलार्ड की तूफानी पारी पर फिरा पानी

जवाब में उतरी अमीरात का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. अमीरात ने कप्‍तान निकोलस पूरन समेत अपने तीन विकेट 17 रन के अंदर भी गंवा दिए थे. पूरन महज एक रन ही बना पाए. 69 रन के स्‍कोर पर तो आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद एक छोर को पोलार्ड ने संभाला और कोहरारम मचा दिया, मगर उन्‍हें दूसरे छोर पर मजबूत साथ नहीं मिल पाया और अबू धाबी छह विकेट पर 140 रन ही बना सकी. पोलार्ड 69 रन पर नॉटआउट रहे.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले T20I के प्‍लेयर ऑफ मैच रहे भाारतीय गेंदबाज ने सभी प्‍लेयर्स को दी ये टूर्नामेंट खेलने की सलाह, कहा- ये IPL...

रणजी ट्रॉफी में खराब अंपायरिंग से एक दिन में घटे तीन बड़े विवाद, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर का फूटा गुस्सा, फैंस ने BCCI को घेरा

श्रेयस अय्यर को आउट नहीं देने और रहाणे को ड्रेसिंग रूम से वापस बुलाने पर जम्मू के कप्तान का खराब अंपायरिंग पर छलका दर्द, कहा - उनकी गलतियां...