ILT20 : इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने जीत के अभियान को जारी रखा. डेजर्ट के लिए सैम करन ने जहां 67 रन की पारी खेली, तो मैक्स होल्डन ने भी 64 रन बनाए. जिससे डेजर्ट ने 157 रन के लक्ष्य को खिलौना बनाते हुए 16.5 ओवर में ही आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली. डेजर्ट के लिए गेंदबाजी में चार विकेट खुज़ैमा तनवीर ने झटके, जबकि गल्फ जायंट्स को टूर्नामेंट की दूसरी हार मिली.
सैम करन और होल्डन का तूफान
158 रन का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स के लिए मैक्स होल्डन क्रीज पर आए. होल्डन ने 41 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि नंबर चार पर आने वाले सैम करन ने 43 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे डेजर्ट वाइपर्स ने आसानी से 16.5 ओवरों में दो विकेट पर 158 रन बनाए और टीम ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें :-

