इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में दुबई कैपिटल्स ने प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत करते हुए गल्फ जायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया. दुबई में खेले गए मुकाबले में जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया. विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स ने 53 गेंद में 70 रन की पारी खेली. गेरहार्ड इरेस्मस ने 29 और कप्तान जेम्स विंस ने 24 रन बनाए. जवाब में दुबई ने ओपनर शे होप (47) के बाद निचले क्रम में कप्तान सिकंदर रजा (26) और दासुन शनाका (34) की तूफानी पारियों के दम पर आठ गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. यह दुबई की छह मैचों में तीसरी जीत है और वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. जायंट्स को पांच मैचों में चौथी हार मिली और वे अंक तालिका के पैंदे में हैं.
दुबई ने कैसे किया लक्ष्य का पीछा
जवाब में दुबई के बल्लेबाज भी तेजी से रन जुटाने को जूझते दिखे. 10 ओवर में उसने 60 रन बनाए और तीन विकेट गिर गए थे. बेन डंक (10), खालिद शाह (10) और गुलबदीन नईब (17) धीमी पारियां खेलकर आउट हुए. एक छोर पर होप जमे हुए थे लेकिन वे भी तेजी से रन नहीं जुटा पा रहे थे. उन्होंने 39 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 47 रन बनाए. इससे 16 ओवर में दुबई का स्कोर पांच विकेट पर 110 रन था. आखिरी पांच ओवर में उसे 44 रन चाहिए थे. ऐसे में सिकंदर ने 15 गेंद में एक छक्के-चौके से 26 तो शनाका ने 10 गेंद में तीन छक्के व इतने ही चौके लगाते हुए 34 रन बनाए. इससे 19वें ओवर की चौथी गेंद पर मैच खत्म हो गया.