IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की तारीख नजदीक आ गई है. एक बार फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार सीनियर नहीं बल्कि जूनियर खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट के मैदान में टक्कर होगी. अंडर-19 एशिया कप में यूएई को हराने के बाद अब टीम इंडिया अगले मैच में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम को मात देना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा, इसका टेलिकास्ट किस चैनल पर होगा और किस ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी, इससे जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है.
अंडर-19 एशिया कप में भारत–पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?
अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा.
अंडर-19 एशिया कप में भारत–पाकिस्तान के बीच मुकाबला किस फॉर्मेट में होगा?
अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.
यशस्वी के रहते हारी मुंबई तो शार्दुल ठाकुर ने मैच की टाइमिंग पर उठाया सवाल
अंडर-19 एशिया कप में भारत–पाकिस्तान के बीच मुकाबला किस चैनल पर आएगा?
अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
अंडर-19 एशिया कप में भारत–पाकिस्तान के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?
अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर उपलब्ध होगी.
अंडर-19 एशिया कप में भारत–पाकिस्तान के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा.
पहले मैच में भारत के लिए किसने ठोका शतक ?
अंडर-19 एशिया कप 2025 की बात करें तो यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन की शानदार पारी खेली थी, जिससे भारत ने 234 रन से बड़ी जीत के साथ आगाज किया. अब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भी अपने जीत के क्रम को जारी रखने के इरादे से उतरेगी. अंडर-19 एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत व पाकिस्तान को एक ही ग्रुप ए में रखा गया है.
इंडिया स्क्वॉड- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, उधव मोहन, नमन पुष्पक, युवराज गोहिल
पाकिस्तान स्क्वॉड- उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, फरहान यूसुफ (कप्तान), अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान

