केएल राहुल वर्ल्ड कप हार के सवाल पर हो गए इमोशनल, बोले- बहुत दर्द है, मैं...

केएल राहुल वर्ल्ड कप हार के सवाल पर हो गए इमोशनल, बोले- बहुत दर्द है, मैं...
केएल राहुल वर्ल्ड कप हार के सवाल को सुनकर इमोशनल हो गए

Highlights:

वर्ल्‍ड कप फाइनल में मिली थी हार

ऑस्‍ट्रेलिया ने 6 विकेट से दी थी मात

हार के दर्द से बाहर नहीं निकल पाए राहुल

पिछले महीने टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड कप फाइनल की जंग हार गई थी. भारतीय प्‍लेयर्स हार के इस दर्द से अभी भी जूझ रहे हैं. प्‍लेयर्स का ये दर्द कम नहीं हुआ. एक इंटरव्‍यू में स्‍टार भारतीय बल्‍लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) से वर्ल्‍ड कप की हार को लेकर सवाल पूछा गया. सवाल सुनते ही उनका दर्द एक बार फिर बाहर आ गया और वो इमोशनल हो गए. केएल राहुल ने बताया कि वो अभी तक उस हार से उभर नहीं पाए हैं और उस हार से उन्‍हें अभी भी दर्द होता है. पिछले महीने अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप का फाइनल खेला गया था. 

 

2011 के बाद पहली बार भारतीय टीम वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची थी. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने लगातार 10 मुकाबले जीतकर खिताबी मुकाबले में एंट्री की थी. पूरी टीम शानदार नजर आ रही थी. टीम के फॉर्म को देखते हुए खिताबी जीत लगभग तय नजर आने लगी थी, मगर ऑस्‍ट्रेलिया ने करोड़ों भारतीय फैंस के साथ टीम का भी दिल तोड़ दिया. ऑस्‍ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हरा दिया. ऐसी हार की उम्‍मीद किसी को नहीं थी. देखते ही देखते सपना चकनाचूर हो गया. भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने के लिए जो प्‍लेयर्स मैदान पर लड़ रहे थे, वो आंखों में आंसू लेकर मैदान से बाहर आए. 

 

इमोशनल हुए राहुल

रोहित शर्मा (Rohit sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्‍मद शमी सहित पूरी टीम टूट गई थी. हालांकि हार के उस दर्द को दबाकर टीम फिर मैदान पर उतर चुकी है. खिलाड़ी फिर अपना कमाल दिखाने की तैयारी कर रहे हैं, मगर हार का वो दर्द अक्‍सर उठ जाता है. इंटरव्‍यू में वर्ल्‍ड कप हार पर सवाल सुनकर राहुल का दर्द फिर सामने आ गया. उन्‍होंने कहा कि उस हार के कारण वो बहुत दर्द में हैं. राहुंल ने कहा कि अभी भी बहुत दर्द होता है, मगर मैं वहां जाना नहीं चाहता. 
 

ये भी पढ़ें-

IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को ढाई दिन के अंदर 347 रन से धूल चटाई, 9 साल बाद जीता टेस्ट, बनाया सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

IND W vs ENG W: भारत को लगा जबरदस्त झटका! डेब्यू टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी ठोकने वाली बल्लेबाज की अंगुली टूटी, मैच से बाहर

भारत के दो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर, आरसीबी के इस क्रिकेटर को मिली जगह, कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव