जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए. सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में वे दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर सके. जसप्रीत बुमराह की कमर में अकड़न बताई जाती है लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है. इस बीच माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रख सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो भारत को तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में संभावनाएं तलाशनी होगी. हालांकि सेलेक्टर्स को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी क्योंकि पर्याप्त खिलाड़ी मौजूद हैं.
भारत ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज भी जसप्रीत बुमराह के बिना खेली थी. जुलाई-अगस्त 2024 में श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की सीरीज में यह खिलाड़ी नहीं खेला था. उन्हें आराम दिया गया था. तब मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के रूप में चार तेज गेंदबाज गए थे. इनमें से सिराज और खलील का खेलना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए सिराज को आराम दिया जा सकता है. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में काफी बॉलिंग की और वे लगातार खेल रहे हैं. खलील चोटिल चल रहे हैं.
हर्षित राणा का होगा वनडे डेब्यू
ऐसे में हर्षित और अर्शदीप सिंह का इंग्लैंड से वनडे खेलना तय है. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले हर्षित इस सीरीज के जरिए वनडे करियर का आगाज कर सकते हैं. वहीं अर्शदीप हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बाएं हाथ के बॉलर होने की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
इनके अलावा अनुभवी मोहम्मद शमी की वापसी वनडे टीम में तय मानी जा रही है. वे रणजी ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे और अभी विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेले थे. वैसे भी भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज फरवरी में होगी तब तक शमी के पूरी फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है. इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार भी वनडे टीम में बतौर पेसर चुने जा सकते हैं.
- टेस्ट क्रिकेट होगा दो-फाड़! जय शाह की इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के साथ बड़ी मीटिंग, भारत भविष्य में सिर्फ इन टीमों से ही खेलेगा
- विराट कोहली-रोहित शर्मा टेस्ट टीम से बाहर हुए तो किन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका! रेस में सबसे आगे चल रहे ये खिलाड़ी