कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मैकनील नोरोन्हा की विस्फोटक पारी को देखकर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में त्रिपुरा के गेंदबाज त्राहिमाम कर उठे. मैक्नील की पारी में भारतीय क्रिकेट में हाहाकार मचा दिया है. उन्होंने चौके छक्कों की बारिश करते हुए सोमवार को 345 रन ठोके. इस दौरान मैकनील ने 25 छक्के और 23 चौके लगाए. मैकनील के तूफान के दम पर कर्नाटक ने 5 विकेट पर 580 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की.
त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले के दूसरे दिन 23 साल के बल्लेबाज ने 335 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया. 345 रन के स्कोर पर आनंद भौमिक ने उन्हें पवेलियन भेजा. उन्होंने अपनी शानदार पारी में 348 गेंदों का सामना किया. उनकी स्ट्राइक रेट 99.14 की थी.
कर्नाटक की पारी
इससे पहले मैकनील और प्रखर चर्तुवेदी के बीच 289 गेंदों पर 195 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. प्रखर अपने शतक से चूक गए. 91 रन पर वो अभिजीत की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद मैकनील ने विशाल ओनाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 262 रन की पार्टनरशिप की. विशाल ने 106 रन बनाए. इंद्रजीत देबनाथ की गेंद पर वो बोल्ड हो गए. उन्होंने 166 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 10 चौके और एक छक्का लगाया.
हर्षिल धर्मानी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए और सात रन के स्कोर पर आउट हो गए. कप्तान अनीश्वर गौतम भी 15 रन ही बना पाए.
मैकनील ने अपनी पारी के आखिरी में लगातार तीन छक्के भी लगाए. मैकनील के आउट होते ही कर्नाटक के कप्तान गौतम ने पारी घोषित कर दी. कर्नाटक ने पहली पारी में 119.3 ओवर में 580/5 रन बनाए. दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज क्रुथिक कृष्णा आठ गेंदों पर तीन रन बनाकर नाबाद रहे.
महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैकनील का प्रदर्शन
इस साल के शुरुआत में मैकनील महाराजा टी20 ट्रॉफी में श्रेयस गोपाल की कप्तानी वाली मैंगलोर ड्रैगंस के लिए खेले थे. हालांकि वहां वो बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे. अनुभवी लेग स्पिनर ने पिछले सीजन में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था. मैकनील ने उस टूर्नामेंट की नौ पारियों में 19.62 की औसत से 157 रन बनाए थे. टूर्नामेंट में उनका हाइएस्ट स्कोर 43 रन था. उन्होंने पांच विकेट भी लिए थे.
बेंगलुरु टेस्ट में करारी हार के बाद रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा-मैंने कभी नहीं सोचा था कि...