कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मैकनील नोरोन्हा की विस्फोटक पारी को देखकर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में त्रिपुरा के गेंदबाज त्राहिमाम कर उठे. मैक्नील की पारी में भारतीय क्रिकेट में हाहाकार मचा दिया है. उन्होंने चौके छक्कों की बारिश करते हुए सोमवार को 345 रन ठोके. इस दौरान मैकनील ने 25 छक्के और 23 चौके लगाए. मैकनील के तूफान के दम पर कर्नाटक ने 5 विकेट पर 580 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की.
बेंगलुरु टेस्ट में करारी हार के बाद रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा-मैंने कभी नहीं सोचा था कि...