23 साल के भारतीय ओपनर ने खेली 345 रन की विस्फोटक पारी, 25 छक्‍कों-23 चौकों से मचाया हाहाकार, गेंदबाज त्राहिमाम कर उठे

23 साल के भारतीय ओपनर ने खेली 345 रन की विस्फोटक पारी, 25 छक्‍कों-23 चौकों से मचाया हाहाकार, गेंदबाज त्राहिमाम कर उठे
मैकनील नोरोन्हा

Story Highlights:

मैकनील नोरोन्हा ने ठोका तिहरा शतक

नोरोन्‍हा ने 345 रन की पारी खेली

कर्नाटक के सलामी बल्‍लेबाज मैकनील नोरोन्हा की विस्‍फोटक पारी को देखकर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में त्रिपुरा के गेंदबाज त्राहिमाम कर उठे. मैक्‍नील की पारी में भारतीय क्रिकेट में हाहाकार मचा दिया है. उन्‍होंने चौके छक्‍कों की बारिश करते हुए सोमवार को 345 रन ठोके. इस दौरान मैकनील ने 25 छक्‍के और 23 चौके लगाए. मैकनील के तूफान के दम पर कर्नाटक ने 5 विकेट पर 580 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. 

100 रनों पर 17 विकेट का 'खेल' नहीं होता तो बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड नहीं टीम इंडिया को मिलती जीत

बेंगलुरु टेस्ट में करारी हार के बाद रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा-मैंने कभी नहीं सोचा था कि...