भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया. यह सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में खेली जाएगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद इसका आयोजन होगा. भारतीय महिला और न्यूजीलैंड महिला टीमों के बीच सीरीज का आगाज 24 अक्टूबर से होगा और आखिरी मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. सभी मैच दिन-रात के रहेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी भारतीय महिला टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इसके लिए आने वाले कुछ दिनों में स्क्वॉड जारी की जा सकती है. भारतीय टीम करीब चार महीने बाद वनडे सीरीज खेलने जा रही है. उसकी आखिरी सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ हुई थी और वह भी भारत में ही खेली गई थी. तब टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज की थी.
भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | समय | जगह |
पहला वनडे | 24 अक्टूबर | दोपहर डेढ़ बजे से | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
दूसरा वनडे | 27 अक्टूबर | दोपहर डेढ़ बजे से | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
तीसरा वनडे | 29 अक्टूबर | दोपहर डेढ़ बजे से | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
भारत की घर पर लगातार तीसरी वनडे सीरीज
भारत की यह घर पर लगातार तीसरी वनडे सीरीज होगी. उसने साउथ अफ्रीका से पहले ऑस्ट्रेलिया से घरेलू जमीन पर टक्कर हुई थी. यह सीरीज दिसंबर-जनवरी में खेली गई थी जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम 0-3 से हारी थी. भारतीय महिला टीम अभी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है जबकि न्यूजीलैंड पांचवें पायदान पर है.
भारत का टी20 वर्ल्ड कप में कमजोर खेल
भारतीय टीम अभी यूएई में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में है. यहां वह ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेल चुकी है. उसे इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी है जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान को उसने हराया. उसकी सेमी फाइनल की उम्मीदें काफी कम बची हैं. अगर पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड को 50 से कम के अंतर से हराती है तभी टीम इंडिया आगे जा पाएगी.