आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज ने आगामी सीजन को लकर रणनीतिक कदम उठाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा कदम उठाते हुए दो भारतीय बल्लेबाजों को बाहर करने का फैसला किया है. अभी तक खिताब नहीं जीत पाई दिल्ली फ्रेचाइज ने सरफराज खान और मनीष पांडे को बाहर का रास्ता दिखाया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह रिपोर्ट दी है. सरफराज और पांडे दोनों पिछले सीजन में टीम के लिए कमाल नहीं कर पाए थे. इसके चलते टीम अंक तालिका के पैंदे में रही थी. सरफराज को दिल्ली ने 20 लाख जबकि मनीष को 2.40 करोड़ रुपये में लिया था. इन दोनों को रिलीज करने से अब दिल्ली के पास ऑक्शन में 2.60 करोड़ रुपये अतिरिक्त होंगे.
26 साल के सरफराज को आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली ने चार मैच में खिलाया गया था. इनमें वह केवल 53 रन बना सके थे. 30 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. इससे पहले आईपीएल 2022 में छह मैच में 91 रन उनके नाम रहे थे. ऐसे में टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाने की वजह से वह रिलीज हुए. उन्होंने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए थे लेकिन ऐसा प्रदर्शन आईपीएल में नहीं आया. वे दिल्ली से पहले पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं.
मनीष पांडे के भी नहीं बने रन
दिल्ली ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से मिडिल ऑर्डर में तूफानी बैटिंग करने वाले खिलाड़ी को तलाश रही है. ऐसे में वह आगामी ऑक्शन में पैसे बचाना चाहती है जिससे कि सही खिलाड़ी उसकी पहुंच से दूर न हो.
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले दो ट्रे़ड अभी तक देखने को मिल चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने लखनऊ से रोमारियो शेफर्ड को ले लिया. लखनऊ ने आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स को देकर देवदत्त पडिक्कल को अपने साथ जोड़ लिया.
ये भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर का मोहम्मद कैफ के 'बेस्ट टीम वर्ल्ड कप नहीं जीती' वाले बयान पर पलटवार, बोले- कागजों पर...
बड़ी खबर: रोहित शर्मा-विराट कोहली ने मांगा एक महीने का रेस्ट, साउथ अफ्रीका दौरे पर इस सीरीज से रहेंगे दूर!
IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के 3 साल में 9वें और इस साल चौथे कप्तान, अब ऑस्ट्रेलिया को देंगे टक्कर