डेविड वॉर्नर का मोहम्मद कैफ के 'बेस्ट टीम वर्ल्ड कप नहीं जीती' वाले बयान पर पलटवार, बोले- कागजों पर...

डेविड वॉर्नर का मोहम्मद कैफ के 'बेस्ट टीम वर्ल्ड कप नहीं जीती' वाले बयान पर पलटवार, बोले- कागजों पर...
डेविड वॉर्नर ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ वर्ल्ड कप जीता है.

Story Highlights:

डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल की भूमिका निभाई.

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 खिताब जीतने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के दिए बयान पर पलटवार किया है. कैफ ने कहा था कि वह कभी यह बात नहीं मानेंगे कि सबसे अच्छी टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. इसी पर डेविड वॉर्नर का जवाब आया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा, 'मुझे मोहम्मद कैफ पसंद है मसला यहा है कि कागजों पर क्या है इससे फर्क नहीं पड़ता. आखिरकार जब जरूरत होती है तब प्रदर्शन करना होता है. इसलिए ही उसे फाइनल कहा जाता है. वही दिन गिना जाता है और वह किसी भी तरफ जा सकता है. यही खेल है. 2027 हम आ रहे हैं'

इससे पहले कैफ ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बधाई! लेकिन मैं यह बात कतई मानने को तैयार नहीं हूं कि दुनिया की बेस्ट टीम ही वर्ल्ड कप जीतती है. इस समय टीम इंडिया दुनिया की सबसे बेस्ट टीम है. कितने भी मैच खेले गए हो लेकिन पूरी उम्मीद थी कि भारतीय टीम ये मैच जीतेगी. मगर हार मिली और ऐसा होता है कि एक दिन आपके लिए खराब हो जाता है. भारत पहले तो टॉस हार गया और उसके बाद बैटिंग पिच स्लो थी. कमिंस ने बेहतरीन प्लानिंग कर रखी थी और स्लोअर बाउंसर मारकर बल्लेबाजों को फंसाया. उसके बाद चेज हुआ लेकिन फिर भी मैं नहीं मातना कि बेस्ट टीम ट्रॉफी जीती है.'

 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स का लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड, देवदत्त पडिक्कल के बदले लिया 10 करोड़ का बॉलर

वर्ल्‍ड कप फाइनल गंवाने के बाद बोले शुभमन गिल- 16 घंटे बीत गए, मगर अभी भी रात जितना ही दर्द हो रहा है

IND vs AUS FINAL: रनआउट के भूत ने टीम इंडिया को हरवाया पांचवां वर्ल्ड कप, पनौती बनकर कुंडली में बैठा