IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स का लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड, देवदत्त पडिक्कल के बदले लिया 10 करोड़ का बॉलर

 IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स का लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड, देवदत्त पडिक्कल के बदले लिया 10 करोड़ का बॉलर
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल जीतने वाली पहली टीम है.

Story Highlights:

आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में लिया था.

देवदत्त पडिक्कल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 2022 में 7.75 करोड़ रुपये दिए थे.

आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है.

आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बड़ा ट्रेड हुआ है. राजस्थान ने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के बदले तेज गेंदबाज आवेश खान को लेने का फैसला किया. दोनों टीमों और खिलाड़ियों ने इस सौदे को मंजूर कर लिया. बीसीसीआई ने भी इस पर मुहर लगा दी है. आवेश को लखनऊ ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में लिया था. वहीं राजस्थान ने पडिक्कल के लिए 7.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे. दोनों खिलाड़ियों को इस साल उनकी फ्रेंचाइज ने रिटेन किया था लेकिन अब अगले सीजन से पहले बदलाव देखने को मिल रहा है.

आईपीएल 2024 से पहले यह दूसरा ट्रे़ड है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने लखनऊ से ही रोमारियो शेफर्ड को लिया था. आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. इससे पहले 26 नवंबर तक टीमों को रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की जानकारी देनी होगी. लखनऊ ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले कई बदलाव किए हैं. जस्टिन लैंगर टीम के नए कोच हैं. गौतम गंभीर भी मेंटॉर पद छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जा चुके हैं

पडिक्कल रॉयल्स के लिए नहीं छोड़ पाए छाप

 

आवेश का कैसा रहा है आईपीएल करियर


आवेश की बात की जाए तो उनका आईपीएल में आगाज दिल्ली कैपिटल्स के साथ 2021 में रहा. तब व टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्होंने 18.75 की औसत से 24 विकेट निकाले. आईपीएल 2022 से पहले उन्हें दिल्ली ने रिलीज कर दिया. मेगा ऑक्शन में उनके लिए टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. 2022 में वे लखनऊ के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. लेकिन 2023 में वे जूझते दिखे. ने नौ मैचों में खेले और इनमें से पांच में तो अपने ओवर भी पूरे नहीं कर पाए. उनके नाम केवल आठ विकेट थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.75 की रही.

 

रॉयल्स के पास बल्लेबाजी में पहले से ही काफी विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में उसने अपने भारतीय तेज गेंदबाजी के संसाधनों को बढ़ाया है. राजस्थान के पास पहले से ही प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी और कुलदीप सैन जैसे पेसर हैं. वहीं लखनऊ टॉप ऑर्डर में भारतीय बल्लेबाजों की कमी से जूझ रही थी. पिछले सीजन केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने पड़े थे. ऐसे में पडिक्कल उनके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें

पैट कमिंस का एयरपोर्ट पर फैंस ने नहीं किया स्वागत, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को उदास होकर लौटना पड़ा घर, VIDEO
वर्ल्ड कप में 765 रन ठोकने वाले विराट कोहली को ICC रैंकिंग्स में बड़ी कामयाबी, 5 पायदान की छलांग लगा अब इस नंबर पर पहुंचे
पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़बोलापन, 'क्रिकेट के लिए अच्छा हुआ कि भारत वर्ल्ड कप हार गया'