ऋषभ पंत के सस्‍पेंशन पर मोहम्‍मद शमी ने खड़े किए सवाल, बोले- वो छोटे प्‍लेयर नहीं हैं, कप्‍तान हैं, जिसने भी ऐसा किया, उसने...

ऋषभ पंत के सस्‍पेंशन पर मोहम्‍मद शमी ने खड़े किए सवाल, बोले- वो छोटे प्‍लेयर नहीं हैं, कप्‍तान हैं, जिसने भी ऐसा किया, उसने...
मोहम्‍मइ शमी (बाएं) ने ऋषभ पंत (दाएं) के सस्‍पेंशन को गलत ठहराया

Highlights:

IPL 2024: ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया था

Rishabh Pant: पंत पर 30 लाख रुपये का फाइन भी लगाया गया

ऋषभ पंत सस्‍पेंड होने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए अहम मुकाबला नहीं खेल पाए. जिस वजह से दिल्‍ली को 47 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस हार ने उसकी प्‍लेऑफ की उम्‍मीदों को भी झटका दिया है. पंत को स्‍लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई ने सस्‍पेंड कर दिया था. इस सीजन में उनकी टीम ने तीसरी बार ये गलती थी, जिस वजह से कप्‍तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का बैन लगा. 

 

हालांकि मोहम्‍मद शमी के नजरिए में पंत का सस्‍पेंशन गलत है. उनका कहना है कि इस स्‍टेज पर कप्‍तान का सस्‍पेंशन टीम के लिए बड़ा झटका है. उन्‍होंने कहा-

 

कई बार हम देखते है कि आखिर में मैच धीमा हो जाता है. मैं मानता हूं कि दिल्‍ली स्‍लो ओवर रेट की दोषी है, जिस वजह से फाइन लगा, मगर एक मैच के लिए कप्‍तान को सस्‍पेंड करना हैरानी भरा है.

 

रेफरी ने दिल्‍ली को बड़ा झटका दिया

 

अपने यूट्यूब चैनल पर पंत के सस्‍पेंशन पर बात करते हुए शमी ने आगे कहा-

 

पंत टीम के कप्‍तान हैं, वो कोई छोटे प्‍लेयर नहीं है. मैच रेफरी जिसने भी ऐसा किया है, उसने दिल्‍ली को बड़ा झटका दे दिया. ऐसा नहीं होना चाहिए था. इस पर विचार करना चाहिए था कि ये टूर्नामेंट का आखिरी स्‍टेज है. लोग नियमों की बात कर रहे हैं, मगर मेरे अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए था.


पंत की गैरमौजूदगी में बेंगलुरु के खिलाफ दिल्‍ली की कप्‍तानी अक्षर पटेल ने की थी. उन्होंने भी खुलासा किया था कि पंत एक मैच के बैन से खुश नहीं थे. हालांकि मोहम्‍मद शमी के बयान ने फैंस और एनालिस्ट के बीच एक नई बहस छेड़ दी है.  कुछ एक मैच के बैन के फैसले से सहमत हैं तो कुछ का मानना है कि ये कुछ ज्‍यादा है.

 

ये भी पढ़ें :

Virat Kohli-Sourav Ganguly : विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 'नो हैंडशेक' विवाद को भुलाया, RCB की जीत के बाद दिखा ऐसा नजारा, देखें Video

'विराट कोहली की मैं काफी इज्‍जत करता हूं', मोहम्‍मद रिजवान ने पाकिस्‍तान को जिताने के बाद भारतीय स्‍टार को किया सलाम, जानें वजह

RCB vs DC : पाटीदार के धमाके और कहर गेंदबाजी से RCB ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, दिल्ली को अपने घर में 47 रन से रौंदकर खोला जीत का ‘पंजा’