आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से ठीक पहले नए रिटेंशन नियमों का ऐलान हो चुका है. इस नियम के तहत अब तक जिस भारतीय खिलाड़ी ने पिछले 5 सालों से देश के लिए नहीं खेला है उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है. ऑफिशियल ऐलान की बात करें तो उसमें साफ कहा गया है कि एक कैप्ड भारतीय खिलाड़ी को तभी अनकैप्ड माना जाएगा अगर वो पिछले 5 सालों से भारतीय टीम के लिए या प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहा है. इसके अलावा उस दौरान उसके पास बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं रहना चाहिए.
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार ये खिलाड़ी पूरा मैच खेले बिना टीम के लिए अपना अहम योगदान देते आए हैं. ऐसे में हम आपके लिए आईपीएल 2025 से पहले उन 7 खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और अब अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल सकते हैं.
एमएस धोनी
एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का चेहरा हैं. धोनी साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं. पूर्व कप्तान टीम को 5 आईपीएल खिताब पर कब्जा करवा चुका है. वहीं धोनी अभी भी विकेटकीपिंग और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. धोनी ने आखिरी बार भारत के लिए साल 2019 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खेला था. ऐसे में नए नियम के तहत धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है.
मोहित शर्मा
पेसर मोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर को फिर से जीवित कर दिया है और डेथ बॉलर के तौर पर खेल रहे हैं. गुजरात के लिए उन्होंने डेप्थ में कई अहम ओवर फेंके है. मोहित ने भारत के लिए साल 2015 में आखिरी बार खेला था.
संदीप शर्मा
संदीप शर्मा ने भी समय के साथ अपना खेल बदला है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कई कमाल के प्रदर्शन किए हैं. पावरप्ले में वो अक्सर विकेट लेते रहते हैं. संदीप ने आखिरी बार भारत के लिए साल 2015 में खेला था.
पीयूष चावला
दो बार के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है. पीयूष मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. उन्होंने अहम समय में कई विकेट लिए हैं. 35 साल के इस बल्लेबाज ने साल 2012 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेला था.
विजय शंकर
विजय शंकर अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर नहीं हैं. तमिलनाडु का क्रिकेटर एक ऑलराउंडर है और अपनी स्किल्स से कमाल कर चुका है. 33 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2019 में आखिरी बार भारत के लिए खेला था.
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हैं. अमित ने भी अपनी फिरकी से आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अपनी जगह बना रखी है. अमित का करियर और ऊंचाइयों पर जा रहा है. अमित ने भारत के लिए साल 2016 में आखिरी बार खेला था.
मयंक मारकंडे
मयंक मारकंडे अभी भी 26 साल के हैं. उन्होंने भारत के लिए साल 2019 में टी20 डेब्यू किया था और आखिरी मैच उनका यही था. मयंक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. ऐसे में उन्हें भी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-