live blog activeलाइव

IPL Auction 2026 Highlights : IPL नीलामी में कुल 77 खिलाड़ियों के लिए खर्च हुए 212 करोड़, जानें सब कुछ

IPL Auction 2026 Highlights : IPL नीलामी में कुल 77 खिलाड़ियों के लिए खर्च हुए 212 करोड़, जानें सब कुछ
पृथ्वी शॉ

IPL Auction 2026 LIVE Updates: आईपीएल 2026 नीलामी की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी अब तक कैमरन ग्रीन बिके हैं. ग्रीन को कोलकाता ने 25.20 करोड़ में कोलकाता ने अपना बनाया. इस खिलाड़ी के लिए चेन्नई ने भी 25 करोड़ तक जंग लड़ी लेकिन बाद में छोड़ दिया. वहीं वेंकटेश अय्यर केकेआर से अलग हो चुके हैं और उन्हें अब आरसीबी ने 7 करोड़ में खरीदा है. वहीं रवि बिश्नोई को भी 7.20 करोड़ मिले हैं. उन्हें राजस्थान ने लिया है. लेकिन सबसे चौंकानी वाली डील मथीषा पथिराना की रही. मथीषा को केकेआर ने 18 करोड़ में खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स ने यूपी टी20 लीग के हीरो क्रिकेटर प्रशांत वीर पर 14.20 करोड़ रुपये लुटाए हैं. जबकि अंत में लियाम लिविंगस्टन को पंजाब ने 13 करोड़ की रकम देकर शामिल किया. 

कितने करोड़ खर्च हुए ?

237 करोड़ की पर्स वैल्यू में कुल 212.85 करोड़ खिलाड़ियों पर नीलामी के दौरान खर्च किये गए. सभी टीमों के 25-25 स्लॉट कंप्लीट हो गए और 369 खिलाड़ियों में कुल 77 खिलाड़ियों की खरीदे गए, इसके साथ ही नीलामी भी समाप्त हो गई. जिसमें कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ की रकम के साथ इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

आईपीएल 2026 सीजन के लिए सभी 10 टीमों का स्क्वॉड

आईपीएल 2026 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्क्वाड

आईपीएल 2026 दिल्ली कैपिटल्स (DC) स्क्वाड

आईपीएल 2026 गुजरात टाइटंस (GT) स्क्वाड

आईपीएल 2026 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) स्क्वाड

आईपीएल 2026 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) स्क्वाड

आईपीएल 2026 मुंबई इंडियंस (MI) स्क्वाड

आईपीएल 2026 पंजाब किंग्स (PBKS) स्क्वाड

आईपीएल 2026 राजस्थान रॉयल्स (RR) स्क्वाड

आईपीएल 2026 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) स्क्वाड

आईपीएल 2026 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) स्क्वाड