सेल्फी विवाद में पृथ्वी शॉ पर महिला का बड़ा आरोप, 'इसने धक्का दिया और हम लोगों को मारा', VIDEO

सेल्फी विवाद में पृथ्वी शॉ पर महिला का बड़ा आरोप, 'इसने धक्का दिया और हम लोगों को मारा', VIDEO

टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 16 फरवरी की रात को पृथ्वी शॉ और कुछ फैंस के बीच झड़प होने का वीडियो सामने आया है. फैंस क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेना चाहते थे लेकिन शॉ के मना करने के बाद फैंस ने क्रिकेटर के दोस्त की कार पर हमला बोल दिया. ऐसे में अब इस मामले में महिला ने बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि, पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों ने मारपीट की और धक्का दिया. सना, अलियास, सपना गिल के साथ 8 और लोगों पर ओशिवारा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है. इस दौरान शॉ पर आरोप लगा है कि, उनके दोस्तों ने महिला के साथ मारपीट की और पृथ्वी शॉ के हाथ में डंडा भी था.

 

महिला का शॉ पर बड़ा आरोप


सपना गिल के वकील अली काशिफ खान ने कहा कि, पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए सपना को परमिशन नहीं दे रही थी. सपना के साथ पृथ्वी ने मारपीट की. पहले शॉ के दोस्तों ने मारपीट करनी शुरू की. हालांकि इस मामले में पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव का कहना है कि, फैंस ने उनकी कार तोड़ी. ये तब हुआ जब सपना गिल अपने दोस्तों के साथ होटल में सेल्फी लेने की जिद्द पर अड़ गईं.

 

 

 

शॉ के दोस्तों ने सेल्फी से किया था इंकार


शॉ और उनके दोस्तों ने साफ कहा कि, वो यहां डिनर करने आए हैं और एक बार सेल्फी लेने के बाद दोबारा ऐसा करने में उन्हें दिक्कत हो रही है. वो अपना समय चाहते हैं. लेकिन इसके बावजूद सपना और उनके दोस्त जिद्द करने लगे जिसके बाद शॉ के दोस्तों ने होटल स्टाफ से गुजारिश की. बाद में होटल स्टाफ ने सपना और उनके दोस्तों को होटल से बाहर जाने को कहा. इसके बाद सपना और उनके दोस्त बेसबॉल के बैट के साथ होटल के बाहर खड़े थे और पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों की गाड़ी पर हमला बोल दिया.

 

आशीष ने पुलिस से ये भी शिकायत कर कहा कि, इन लोगों ने उनकी गाड़ी को ब्लॉक कर दिया. और उनसे 50,000 रुपए देने की धमकी भी दी. बता दें कि पृथ्वी शॉ फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें टीम में एंट्री मिली थी लेकिन पूरी सीरीज में वो बेंच पर रहे.

 

साल 2022-23 सीजन में मुंबई के कप्तान ने 595 रन ठोके. इसमें उनके नाम एक शतक भी था. शॉ ने सुनील गावस्कर का भी रिकॉर्ड तोड़ा. वो मुंबई के सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने जनवरी मे असम के खिलाफ 379 रन ठोके थे.

 

ये भी पढ़ें:

अचानक बदला गया टीम इंडिया का होटल, आखिर क्यों साथी खिलाड़ियों के साथ नहीं रह रहे विराट कोहली

INDvsAUS: चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट में 3 दिन में ही जीतना चाहेगा भारत, वॉर्नर पर मंडरा रहा ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने का खतरा