Jasprit Bumrah : बुमराह की वापसी को लेकर शास्त्री ने चेताया, पाकिस्तानी गेंदबाज से तुलना करते हुए कहा - 4 महीन में फिर चोटिल...

Jasprit Bumrah : बुमराह की वापसी को लेकर शास्त्री ने चेताया, पाकिस्तानी गेंदबाज से तुलना करते हुए कहा - 4 महीन में फिर चोटिल...

पिछले साल सितंबर माह से बाहर चलने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अभी तक टीम इंडिया के लिए वापसी नहीं हो सकी है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगस्त माह में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बुमराह वापसी कर सकते हैं. मगर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अब बुमराह की वापसी पर चेतावनी दे डाली है. उनका मानना है कि बुमराह की वापसी में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए. अन्यथा उनका भी हाल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जैसा हो सकता है.

रवि शास्त्री ने दी चेतावनी


दरअसल, पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पूरी तरह से उबर नहीं सके थे और टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए थे. लेकिन साल 2022 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान अफरीदी को इतनी तेज दर्द उठा कि वह चार महीने के बाद लिए फिर से टीम से बाहर हो गए थे. इसी चीज का उदाहरण देते हुए शास्त्री ने द वीक से इंटरव्यू में कहा कि बुमराह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है. अगर आप उन्हें टीम में चाहते हैं तो पूरी तरह से उनका फिट होना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आपने उन्हें वर्ल्ड कप 2023 को लेकर जल्दबाजी दिखाई तो फिर उन्हें चार महीने के लिए अफरीदी की तरह बाहर भी होना पड़ सकता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Rohit Sharma : रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के भविष्य का कौन होगा कप्तान, सुनील गावस्कर ने सुझाए ये दो नाम

विराट ने पूरी रात पार्टी की और अगले दिन ठोक दिए 250 रन, साथी खिलाड़ी ने बताया क्यों खास हैं कोहली