टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी इन दिनों 36 साल की उम्र में रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. जिसके चलते भविष्य में कौन टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा संभालेगा. इसकी चर्चा भी जोरों पर हैं. जिस कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से ख़ास बातचीत में दो नाम सुझाए हैं. गावस्कर का मानना है कि भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल और अक्षर पटेल संभाल सकते हैं.
रोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इस साल 2023 के अक्टूबर माह में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के सीमित ओवरों का कप्तान बदला जा सकता है. रोहित शर्मा के अलावा जहां अजिंक्य रहाणे को फिर से टेस्ट टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं हार्दिक पंड्या को सीमित ओवरों की टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है. जिससे रोहित के बाद हार्दिक को भी कप्तानी सौंपी जा सकती है. लेकिन गावस्कर ने हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान नहीं चुना है.
गिल और अक्षर पटेल बन सकते हैं कप्तान
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि मेरे विचार से भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए पहले दावेदार शुभमन गिल हैं. जबकि दूसरे दावेदार अक्षर पटेल हैं. क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी हर एक मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं. इसलिए ये दोनों टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं. वहीं अगर इशान किशन टीम इंडिया में जगह पक्की कर लेते हैं तो वह भी कप्तानी का दारोमदार पेश कर सकते हैं.
हार्दिक को शास्त्री ने चुना
गावस्कर के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हालांकि अपने बयान में कहा कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद हार्दिक पंड्या को सीमित ओवरों की टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहिए. हार्दिक अपनी फिटनेस की वजह से टेस्ट क्रिकेट में नहीं टिक सकेंगे. इसलिए उन्हें लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की कप्तानी सौंप देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें :-
विराट ने पूरी रात पार्टी की और अगले दिन ठोक दिए 250 रन, साथी खिलाड़ी ने बताया क्यों खास हैं कोहली
टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर सरफराज खान ने इस तरह दिया जवाब, वीडियो पोस्ट कर जताई नाराजगी