रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) आगामी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए जहां वेस्टइंडीज में कई एक्सपेरिमेंट करने में जुटी हुई है. वहीं टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी अभी तक चोटिल चल रहे हैं. जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम भी शामिल है. बुमराह पिछले साल से अभी तक पूरी तरह से फिट होकर वापसी नहीं कर सके हैं. जबकि वर्ल्ड कप को करीब दो माह का समय ही बचा है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह जैसा खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलता है तो उस पर लगाया गया समय बर्बाद हो जाएगा.
बुमराह को क्या हुआ ?
भारत को 1983 में पहला वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने द वायर से बातचीत में कहा, "बुमराह कहां हैं और उसे क्या हुआ? उसने बहुत विश्वास के साथ प्रैक्टिस शुरू की थी. लेकिन अगर वह वर्ल्ड कप में नहीं है तो फिर हमने उस पर जितना भी समय लगाया है. वह सब बर्बाद चला जाएगा."
आईपीएल बर्बाद भी कर सकता है
बुमराह के अलावा ऋषभ पंत को लेकर कपिल देव ने कहा कि वह एक शानदार क्रिकेटर है. अगर वह इस समय होता तो हमारा हमारा टेस्ट क्रिकेट बेहतर होता. लेकिन भगवान् दयालु है. ऐसा नहीं नहीं कि मुझे कभी चोट नहीं लगी है. लेकिन इस समय सभी साल में 10 महीने क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए हर एक खिलाड़ी को अपना ख्याल रखना होगा. आईपीएल एक शानदार चीज है लेकिन वो आपको बर्बाद भी कर सकता है. क्योंकि आप हल्की चोट के साथ अगर आईपीएल खेलते हैं तो बाद में परेशानी भी हो सकती है. हल्की चोट के बाद आप टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सकेंगे और फिर आपको ब्रेक लेना होगा. मैं इन सब चीजों के बारें में खुलकर बात करने में विश्वास रखता हूं.
ये भी पढ़ें :-
India Before World Cup: भारत को 20 साल में वर्ल्ड कप से पहले हर बार मिली शिकस्त, 2007 में जीते, तब ग्रुप स्टेज से हुए थे बाहर
टीम इंडिया से वर्ल्ड कप छीन लेगी यह बैटिंग पॉजीशन! 19 महीने में आजमाए 8 बल्लेबाज पर समस्या जस की तस