KKR ने जिसे बिना खिलाए टीम से निकाला, उसी ने 10 में से 9 विकेट लेकर रणजी में बरपाया कहर, 111 पर ढेर हुई युवराज वाली टीम

KKR ने जिसे बिना खिलाए टीम से निकाला, उसी ने 10 में से 9 विकेट लेकर रणजी में बरपाया कहर, 111 पर ढेर हुई युवराज वाली टीम
सिद्धार्थ देसाई

Story Highlights:

Siddharth Desai : सिद्धार्थ देसाई ने झटके 9 विकेट

Siddharth Desai : सिद्धार्थ देसाई को केकेआर ने किया था बाहर

Siddharth Desai : रणजी में सिद्धार्थ देसाई ने बरपाया कहर

Who is Siddharth Desai : रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित तमाम खिलाड़ी बल्ले से फ्लॉप रहे. वहीं रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट हॉल लिया तो अब एक युवा गेंदबाज भी बड़े करिश्मे से चूक गया. लेकिन उसने एक पारी के 10 में से नौ विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी तो पता चला कि केकेआर ने  जिस सिद्धार्थ देसाई को आईपीएल 2023 सीजन में 20 लाख की रकम से जोड़ने के बाद बाहर कर दिया. अब उसी ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में नौ विकेट झटके हैं. 

111 पर सिमटी उत्तराखंड 


सिद्धार्थ देसाई के कहर से उत्तराखंड की टीम 111 रन पर ही सिमट गई और उसमें शामिल युवराज चौधरी भी खाता नहीं खोल सके. युवराज वाली टीम से सबसे अधिक 35 रन शास्वत डंगवाल ही बना सके. जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. उत्तराखंड को 111 पर ढेर करने के बाद गुजरात की टीम ने खबर लिखे जाने तक 3 विकेट 118 रन बना कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर रखी थी. 

केकेआर ने किया बाहर 


वहीं सिद्धार्थ देसाई की बात करें तो गुजरात से आने वाले इस धाकड़ स्पिनर को केकेआर ने साल 2023 में सिर्फ 20 लाख की रकम से टीम में शामिल किया था. लेकिन केकेआर ने उनको डेब्यू करने का मौका नहीं दिया और फिर टीम से निकाल भी दिया था. इसी गेंदबाज ने अब धमाल मचाते हुए खुद को साबित किया है. 

ये भी पढ़ें :-