केएल राहुल के साथ रणजी ट्रॉफी में फिर से चोट हो गई! शानदार आगाज के बाद इस तरह हुए आउट, मझधार में फंसी टीम

केएल राहुल के साथ रणजी ट्रॉफी में फिर से चोट हो गई! शानदार आगाज के बाद इस तरह हुए आउट, मझधार में फंसी टीम
केएल राहुल

Highlights:

केएल राहुल फरवरी 2020 के बाद पहली बार रणजी मैच में खेले.

केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी वापसी में कुल 69 रन बनाए.

केएल राहुल कोहनी में चोट के चलते पिछला रणजी मैच नहीं खेले थे.

केएल राहुल रणजी ट्रॉफी में पांच साल बाद खेलने उतरे लेकिन वे इस वापसी को यादगार नहीं बना सके. यह स्टार बल्लेबाज हरियाणा के खिलाफ मुकाबले की दोनों पारियों में नाकाम रहा. केएल राहुल ने बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में 26 रन बनाए थे. दूसरी पारी में उन्होंने आगाज किया था लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और अनुज ठकराल की गेंद पर बोल्ड हो गए. राहुल के आउट होने का तरीका बदकिस्मती भरा रहा. उनके आउट होने से कर्नाटक बैकफुट पर चला गया और उसका अब हरियाणा पर जीत दर्ज कर पाना दूर की कौड़ी लग रहा है. 

राहुल रणजी मुकाबले में नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे जो टीम इंडिया की उनकी पॉजीशन से अलग रही. वे भारत के लिए टेस्ट खेलते हुए ओपन या मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. राहुल हरियाणा के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में पांचवें ओवर में ही बैटिंग को उतर गए थे. ओपनर केवी अनीश चार रन बनाकर अंशुल कंबोज के शिकार बन गए थे.


केएल राहुल कैसे हुए आउट

 

इसके बाद राहुल ने एक छोर थाम लिया लेकिन दूसरी तरफ कप्तान मयंक अग्रवाल छह रन बनाकर बोल्ड हो गए. ऐसे में राहुल ने देवदत्त पडिक्कल के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. इस दौरान भारतीय स्टार अच्छे रंग में दिख रहा था. उन्होंने सात चौके लगाए. लेकिन मीडियम पेसर अनुज ठकराल की गेंद पर ड्राइव खेलते हुए वे बोल्ड हो गए. गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप्स पर जा लगी. इस तरह से आउट होने पर राहुल काफी निराश दिखे. पवेलियन जाते हुए उन्होंने जमीन पर बल्ला मारकर निराशा जाहिर की. 

केएल राहुल का पहली पारी में क्या हाल हुआ

 

राहुल पहली पारी में अंशुल कंबोज के शिकार बने थे. तब 37 गेंद में चार चौकों से 26 रन बनाने के बाद वे विकेट कीपर रोहित शर्मा के हाथों लपके गए. राहुल फरवरी 2020 के बाद पहली बार रणजी मैच खेलने उतरे थे. इस टूर्नामेंट में उनका आखिरी मैच बंगाल के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल था जहां उन्होंने 26 और 0 रन बनाए थे. तब कर्नाटक को 174 रन से हार झेलनी पड़ी थी. राहुल वर्तमान रणजी सीजन में पिछले राउंड में नहीं खेल पाए थे. उनकी कोहनी में चोट थी इसकी वजह से वह पंजाब के खिलाफ मैच से बाहर रहे थे.