केएल राहुल के साथ रणजी ट्रॉफी में फिर से चोट हो गई! शानदार आगाज के बाद इस तरह हुए आउट, मझधार में फंसी टीम

केएल राहुल के साथ रणजी ट्रॉफी में फिर से चोट हो गई! शानदार आगाज के बाद इस तरह हुए आउट, मझधार में फंसी टीम
केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल फरवरी 2020 के बाद पहली बार रणजी मैच में खेले.

केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी वापसी में कुल 69 रन बनाए.

केएल राहुल कोहनी में चोट के चलते पिछला रणजी मैच नहीं खेले थे.

केएल राहुल रणजी ट्रॉफी में पांच साल बाद खेलने उतरे लेकिन वे इस वापसी को यादगार नहीं बना सके. यह स्टार बल्लेबाज हरियाणा के खिलाफ मुकाबले की दोनों पारियों में नाकाम रहा. केएल राहुल ने बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में 26 रन बनाए थे. दूसरी पारी में उन्होंने आगाज किया था लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और अनुज ठकराल की गेंद पर बोल्ड हो गए. राहुल के आउट होने का तरीका बदकिस्मती भरा रहा. उनके आउट होने से कर्नाटक बैकफुट पर चला गया और उसका अब हरियाणा पर जीत दर्ज कर पाना दूर की कौड़ी लग रहा है.