लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम मेंटोर जहीर खान ने फ्रेंचाइज का साछ छोड़ दिया है. वो अब पूरी तरह टीम से अलग हो चुके हैं. उन्होंने फ्रेंचाइज को इसकी जानकारी दे दी है. जहीर खान ने लखनऊ का साथ क्यों छोड़ा इसको लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोच जस्टिन लैंगर और मालिक संजीव गोयनका के बीच सही तालमेल नहीं बैठ पा रहा था.
एशिया कप 2025 से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के सामने बना सके सिर्फ 8 रन, संकट में फंसी इंडिया
2024 में आए थे टीम के साथ
जहीर अगस्त 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े थे, जब गौतम गंभीर ने आईपीएल 2023 के बाद टीम छोड़ी थी. गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बने और बाद में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन गए. इससे पहले, जहीर 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के साथ थे. उन्होंने एलएसजी के साथ दो साल का करार किया था और स्काउटिंग, योजना और रणनीति का जिम्मा संभाला था.
एलएसजी ने अपने पहले दो साल, 2022 और 2023 में, आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन पिछले दो सीजन में वे नॉकआउट तक नहीं पहुंच सके. 2025 में, वे 14 मैचों में छह जीत के साथ सातवें स्थान पर रहे. सीजन दो हिस्सों में बंटा था, पहले आठ मैचों में पांच जीत मिलीं, लेकिन आखिरी छह मैचों में सिर्फ एक जीत. अपने घरेलू मैदान, इकाना स्टेडियम में खेले आठ मैचों में, उन्होंने केवल दो जीते.
पंत को लेकर बटोरी थीं सुर्खियां
एलएसजी ने मेगा नीलामी में सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये (लगभग 3.2 मिलियन डॉलर) में खरीदा, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पंत के ओपनिंग करने की चर्चा थी, लेकिन जहीर ने उनसे बात की और कहा कि मिचेल मार्श और एडन मार्करम को ओपनिंग कराना बेहतर होगा. जहीर ने पंत और लीडरशिप ग्रुप को बताया कि इससे उनके सबसे अच्छे बल्लेबाज, निकोलस पूरन पर दबाव कम होगा, जिन्हें नंबर 3 पर रखा गया.