एशिया कप 2025 से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के सामने बना सके सिर्फ 8 रन, संकट में फंसी इंडिया

एशिया कप 2025 से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के सामने बना सके सिर्फ 8 रन, संकट में फंसी इंडिया
श्रेयस अय्यर ने एशिया कप की टीम से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ी है (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर का बल्ला निकला खामोश

श्रेयस अय्यर बना सके सिर्फ आठ रन

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है और दो रेड बॉल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना मैदान में जारी है. इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 532 रन का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में इंडिया ए की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप गए और वह सिर्फ आठ रन ही बना सके. जिसके चलते इंडिया ए की टीम संकट में आ गई है और उसके 222 रन के स्कोर पर ही चार विकेट गिर गए थे.

श्रेयस अय्यर का नहीं चला बल्ला

ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 532 रन का टोटल बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद इंडिया ए की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 44 रन बनाकर चलते बने. जबकि ऍन जगदीशन ने 113 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 64 रन बनाए. तीसरे दिन नंबर तीन पर आने वाले साई सुदर्शन ने भी 124 गेंद में 10 चौके से 73 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर कुछ ख़ास नहीं कर सके और 13 गेंद में एक चौके से सिर्फ आठ रन बनाकर चलते बने. अय्यर का शिकार ऑफ ब्रेक स्पिनर कोरी ने किया. जिससे इंडिया ए को 222 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा और वह ऑस्ट्रेलिया ए से अभी 310 रन पीछे है.

ये भी पढ़ें :- 

Pakistan Drama : एशिया कप में पाकिस्तान के 'बॉयकॉट' ड्रामे पर हारिस रऊफ ने बताया ड्रेसिंग रूम का हाल, कहा - ये सब सिरदर्द...

दुबई में 'रिंग ऑफ फायर' के खतरे से बचने के लिए टीम इंडिया की जारी स्पेशल ट्रेनिंग, फील्डिंग कोच ने बताया पूरा प्लान