'तिलक वर्मा इंतजार कर सकते हैं लेकिन संजू सैमसन...', मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की Playing XI को लेकर दिया विस्फोटक बयान

'तिलक वर्मा इंतजार कर सकते हैं लेकिन संजू सैमसन...', मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की Playing XI को लेकर दिया विस्फोटक बयान
संजू सैमसन और तिलक वर्मा

Story Highlights:

संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर पर जारी चर्चा

मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब बहुत जल्द एशिया कप 2025 के लिए यूएई की उड़ान भरने वाली है. टीम इंडिया का उपकप्तान शुभमन गिल को चुना गया ओर जबसे उनकी टी20 फॉर्मेट में एक साल बाद वापसी हुई. उसके बाद से संजू सैमसन और शुभमन गिल के बैटिंग ऑर्डर को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने नंबर तीन पर संजू सैमसन और तिलक वर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया.

संजू सैमसन आईपीएल में सबसे अधिक छक्के बरसाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार हैं.

इसलिए मेरा मानना है कि जब राशिद खान जैसे गेंदबाज मिडिल ओवेर्स में गेंदबाजी करने आएंगे तो संजू सैमसन से बेहतर कोई बल्लेबाज नहीं होगा. क्योंकि वह डाउन द ग्राउंड छक्के जड़ सकते हैं.

कैफ ने संजू सैमसन को लेकर आगे कहा,

साउथ अफ्रीका ने बैटिंग के लिए कठिन कंडीशन थी. इसके बावजूद संजू सैमसन ने ओपनिंग में आकर दो शतक ठोके. वह तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों को अच्छे से खेलते हैं और हर साल 400 से 500 रन बनाते आ रहे हैं. मेरे ख्याल से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग में आएंगे. तिलक वर्मा एक यंग खिलाड़ी हैं और अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं. वहीं संजू सैमसन एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और उनको नंबर तीन पर लगातार मौएक देकर निखारा जा सकता है. छह महीने बाद वर्ल्ड कप और संजू इसके हकदार हैं.

टीम इंडिया के स्विंग सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मेरा काम सिर्फ...

भारत-पाकिस्तान का कब होगा मैच ?

एशिया कप 2025 की बात करें तो इसका आगाज नौ सितंबर से यूएई की सरजमीं पर होने जा रहा है. जिसमें भारत और पाकिस्तान सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में उतरेगी. साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप का खिताब पिछली बार जीता था और अभी तक इसे सबसे अधिक आठ बार अपने नाम कर चुका है. जिसके चलते अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार और कुल नौंवीं बार इस टाइटल पर कब्जा जमाना चाहेगी. भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई और इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से है.