टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर में पहली बार इस साल आरसीबी के लिए ट्रॉफी जीते. आरसीबी के लिए कई सालों तक कप्तानी करने के बावजूद कोहली ट्रॉफी नहीं जिता सके थे. ऐसे में उनकी टीम ने जब 17 साल के लंबे इंतजार के बाद अहमदाबाद के मैदान में रजत पाटीदार की कप्तानी में ट्रॉफी जीती तो बेंगलुरु में विक्ट्री परेड के साथ जश्न मनाने का प्लान बनाया. आनन-फानन ने प्लान बनने के साथ आरसीबी की टीम बेंगलुरु में विक्ट्री परेड का हिस्सा बनी तो लाखों फैंस सड़कों पर उतर आए. इसके चलते भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई और आरसीबी की ख़ुशी में मातम की लहर दौड़ पड़ी. अब इसी घटना पर साल 2008 से आरसीबी के लिए खेलने वाले विराट कोहली के दिल का दर्द बाहर आया.
जिंदगी में कोई भी चीज चार जून को होने वाली घटना से दिल टूटने के लिए तैयार नहीं कर सकती है. जो दिन हमारी फ्रेंचाइज के इतिहास का सबसे ख़ुशी का पल था..वह एक दुखद घटना में बदल गया. मैं उन लोगों के परिवार के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए प्रार्थना करता हूं, जिन्हें खो दिया और जो घायल हुए. मैं कहना चाहता हूं कि आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है और हम सब मिलकर देखभाल, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे.
आरसीबी केयर्स फाउंडेशन की रखी नींव
बता दें कि आरसीबी फ्रेंचाइज ने चार जून को होने वाली घटना के लगभग 84 दिन बाद सोशल मीडिया में कोई पोस्ट किया और जानकारी देते हुए बताया कि फैंस का ख्याल रखने के लिए आरसीबी केयर्स फाउंडेशन की नींव रखी गई है. इसके तहत कुछ दिन पहले ही जिन लोगों ने जान गंवाई, उनके परिवार वालों को आरसीबी केयर्स के तहत 25-25 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. आरसीबी की टीम अब आरसीबी केयर्स फाउंडेशन के तहत फैंस का ख्याल रखेगी और आगामी आईपीएल 2026 सीजन में फिर से एक नए सिरे के साथ फैंस से जुड़ते हुए लीग में जलवा दिखाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-