SA20 : साउथ अफ्रीका में होने वाली SA20 लीग में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी टीम एमआई केपटाउन के खिलाफ उनके ही एक खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरजा. आईपीएल 2026 सीजन के लिए 2.6 करोड़ रुपये की रकम लेकर गुजरात से मुंबई इंडियंस में ट्रेड होने वाले शेरफन रदरफोर्ड ने बल्ले से बवाल काट दिया. रदरफोर्ड ने छह छक्कों की मदद से 15 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में एमआई केपटाउन की टीम 135 रन ही बना सकी, जिससे कैपिटल्स ने 85 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.
3 क्रिकेट वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स, साल 2026 में खेलों का महाकुंभ
रदरफोर्ड ने गेंद से भी किया कमाल
221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन की टीम के लिए बड़े स्कोर के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. केपटाउन की ओर से सबसे ज्यादा रयान रिकल्टन ने 17 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए. इसके अलावा पूरी टीम 14.2 ओवर में 135 रन पर सिमट गई. बल्ले से छह छक्के लगाने वाले रदरफोर्ड ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया और तीन ओवर के स्पेल में 24 रन देकर चार विकेट झटके.

