मोहम्मद शमी का भाई भी है घातक तेज गेंदबाज, मनोज तिवारी की टीम में मिली एंट्री, जानें कबसे मैदान में रखेगा कदम

मोहम्मद शमी का भाई भी है घातक तेज गेंदबाज, मनोज तिवारी की टीम में मिली एंट्री, जानें कबसे मैदान में रखेगा कदम
मोहम्मद शमी और मोहम्मद कैफ

Highlights:

मोहम्मद शमी के भाई की चमकी किस्मत

27 साल की उम्र में रणजी टीम में मिली जगह

साउथ अफ्रीका दौरे से जहां टेस्ट टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बाहर चल रहे हैं. वहीं उनके भाई मोहम्मद कैफ का चयन अब बंगाल की रणजी टीम में पहली बार हुआ है. बंगाल ने आगामी सीजन के लिए अपनी 18 सदस्यीय रणजी टीम का ऐलान किया. जिसमें शमी के भाई की किस्मत चमकी और कैफ को रणजी टीम में जगह मिल गई. वह अब मनोज तिवारी की कप्तानी में बंगाल से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में अपना नाम बनाना चाहेंगे.

 

लिस्ट-ए में बरपाया था कहर


शमी के भाई कैफ की बात करें तो उन्हें पांच जनवरी से शुरू होने वाले रणजी सीजन के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए बंगाल की टीम में रखा गया है. साल 2021 में लिस्ट-ए विजय हजारे ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शमी के भाई कैफ ने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए कुल 9 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं. जिसमें 39 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट स्पेल रहा था.

 

मनोज के हाथ में कप्तानी 


वहीं बंगाल की रणजी टीम की कप्तानी 38 साल के हो चुके मनोज तिवारी करते नजर आएंगे. मनोज भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा 141 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 9908 रन दर्ज हैं. जिसमें मनोज के नाम 29 शतक सहित एक तिहरा शतक भी दर्ज है.

 


रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम - मनोज तिवारी (कप्तान), अनुष्टुप मजूमदार, सुदीप घरामी, अभिषेक पोर्डेल, सौरभ पाल, श्रेयांश घोष, रंज्योत सिंह खैरा, शुभम चटर्जी, आकाश दीप, इशान पोर्डेल, प्रदीप्त प्रमाणिक, करण लाल, कौशिक मैती, मोहम्मद कैफ, अंकित मिश्रा, प्रायश रॉय बर्मन, सूरज सिंधु जयसवाल, सुमन दास.

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया को रौंदने के बाद क्रिकेट पंडितों पर गरजे साउथ अफ्रीकी कोच, बोले- दूसरे देशों की तरह...

AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान को आउट करार देने से बौखलाया पाकिस्तान, ICC से करेगा अंपायर्स की शिकायत