मोहम्‍मद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप के लिए ना चुने जाने पर पहली बार किया रिएक्‍ट, बोले- रोहित भाई ने मुझसे कहा था कि...

मोहम्‍मद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप के लिए ना चुने जाने पर पहली बार किया रिएक्‍ट, बोले- रोहित भाई ने मुझसे कहा था कि...
मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप के लिए नहीं चुना गया था.

सिराज को तीनों फॉर्मेट में अच्‍छा प्रदर्शन करने का भरोसा.

मोहम्‍मद सिराज को इस साल के शुरुआत में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी और फिर एशिया कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. जिसे लेकर उन्‍होंने अब चुप्‍पी तोड़ी है. चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट तो एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था और  दोनों ही टूर्नामेंट में सिराज अपनी जगह नहीं पाए. इसे लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें सिर्फ टेस्‍ट स्‍पेशलिस्‍ट माना जा रहा है तो सिराज ने कहा कि उन्‍हें तीनों फॉर्मेट में 200 फीसदी अच्‍छा प्रदर्शन करने का भरोसा है. 

एशिया कप के लिए सिराज को भारतीय टीम में क्‍यों नहीं चुना गया?

एशिया कप इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों से लौटने के ठीक बाद था, इसलिए यह थोड़ा आराम करने का मौका था. 

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में क्‍या दबाव था?

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर बात करते हुए सिराज ने कहा कि उन्‍हें भी दबाव का अहसास हुआ. जब आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं, मैच खत्म हो जाता है और आप ड्रेसिंग रूम में लौटते हैं, तो आप जीत का जश्न भी नहीं मना सकते.बहुत दबाव होता है, लेकिन आपको सरकारी नियमों का पालन करना ही पड़ता है. भारत  एशिया कप 2025 में फाइनल समेत तीन बार पाकिस्‍तान से टकराया था और तीनों बार जीत दर्ज की थी.

ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को फूड पॉइजनिंग होने पर BCCI ने तोड़ी चुप्‍पी