मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखे एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के उड़े होश, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखे एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के उड़े होश, जानें क्या है पूरा मामला
एक दूसरे संग हाथ मिलाते एमएस धोनी और रोहित शर्मा

Story Highlights:

धोनी को फुटबॉल खेलते हुए देखा गया

धोनी को इस दौरान मुंबई इंडियंस की जर्सी में देखा गया

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में वो फुटबॉल खेलने के बाद साथी खिलाड़ियों संग दिख रहे हैं. धोनी को लेकर फिलहाल अभी भी ये तय नहीं हो पाया है कि वो आईपीएल 2026 खेलेंगे या नहीं. धोनी का प्रदर्शन साल 2025 सीजन में ठीक ठाक रहा था, लेकिन बल्ले से वो ज्यादा असरदार साबित नहीं हो पाए थे. धोनी ज्यादातर समय निचले क्रम में ही खेले थे.

2008 से चेन्नई के साथ हैं धोनी

बता दें कि एमएस धोनी साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. लेकिन बीच में चेन्नई पर बैन लगने के बाद धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा बने थे. ये मौका साल 2017 में आया था.

बता दें कि साल 2008 में जब आईपीएल की पहली बार नीलामी हुई थी तब एमएस धोनी को मुंबई इंडियंस ने साइन करने की कोशिश की थी. मुकेश अंबानी की फ्रेंचाइज ने 6 करोड़ रुपये की नीलामी की थी जो उस दौरान किसी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा कीमत थी.

धोनी का करियर

धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. साल 2019 में उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में खेला था. वो फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी हैं.

पृथ्वी शॉ का मुंबई के खिलाड़ियों से झगड़ा, अंपायर को करना पड़ा शांत, देखिए Video