इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन 2023 का आगाज जहां 31 मार्च से होना है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथी मोईन अली को बड़ी खुशखबरी मिली है. इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट क्रिकेट लीग के लिए अली की वॉस्टरशर क्लब में 16 साल बाद वापसी हुई है और वह इस लीग में बर्मिंघम बीयर्स टीम के कप्तान चुने गए हैं. साल 2006 में मोईन अली जब एक युवा खिलाड़ी थे. तब कोच मार्क ग्रेटबैच से मतभेद के चलते उन्होंने इस क्लब से अपना नाता तोड़ लिया था. जिसके बाद अब फिर से उनकी पुराने क्लब में बतौर कप्तान वापसी हो गई है.
कप्तानी करना ख़ास बात है
मोईन अली की वापसी तीन सालों के लिए हुई है और कप्तान बनने के बाद उन्होंने कहा, "मैं अपने घरेलू शहर वाली टीम की कप्तानी करने को लेकर सभी का काफी आभारी हूं. मैं एजबेस्टन से कुछ ही दूरी पर बड़ा हुआ और बचपन से इस स्टेडियम में खेलने का मेरा सपना था. अब कप्तानी करना मेरे लिए काफी ख़ास बात है. अपने क्रिकेट करियर में तमाम पलों को जीने के 16 साल बाद एजबेस्टन में वापसी करना अद्भुत है." मोईन के अलावा टीम का उपकप्तान एलेक्स डेविड को चुना गया है.
बर्मिंघम बीयर की टीम पिछले साल टी20 ब्लास्ट के क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गई थी. इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल और हसन अली जैसे विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है. मोईन ने टीम को लेकर कहा, "टीम में अगर ऊपर से नीचे तक देखा जाए तो लाइनअप काफी शानदार नजर आ रही है. टीम में युवा खिलाड़ी भी काफी अविश्वसनीय नजर आ रहे हैं."
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023 : मुंबई इंडियंस में आया एक और सूर्यकुमार, 360 डिग्री शॉट से मचाया धमाल, देखें Video