MS Dhoni Jersey Retired: एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी रिटायर, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा सम्‍मान पाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने!

MS Dhoni Jersey Retired: एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी रिटायर, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा सम्‍मान पाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने!
एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी को रिटायर करने का फैसला

Story Highlights:

एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी रिटायर

नंबर 7 की जर्सी ने कभी नहीं दिखेगा कोई भारतीय क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर की जर्सी को भी किया गया था रिटायर

भारतीय क्रिकेट में नंबर 7 की जर्सी अब हमेशा-हमेशा के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम ही रहेगी. कोई दूसरा भारतीय क्रिकेटर इस नंबर की जर्सी पहने हुए नजर नहीं आएगा. धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने के तीन साल बाद बीसीसीआई ने क्रिकेट में उनके योगदान को सम्‍मान देते हुए नंबर 7 की जर्सी को रिटायर करने का फैसला लिया गया है. धोनी सचिन तेंदुलकर के बाद इस सम्‍मान को पाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. 2017 में भी सचिन के जर्सी नंबर 10 को रिटायर कर दिया गया था.

इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार बीसीसीआई ने नेशनल टीम के प्‍लेयर्स, खासकर डेब्‍यू करने वाले प्‍लेयर्स को बता दिया है कि उनके पास सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी से जुड़े नंबरों की जर्सी चुनने का कोई विकल्‍प नहीं है. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार यंग प्‍लेयर्स और मौजूदा भारतीय टीम के प्‍लेयर्स को कहा गया है कि वो एमएस धोनी का जर्सी नंबर 7 ना चुने. बीसीसीआई ने इस नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला लिया है. किसी भी नए खिलाड़ी को नंबर सात और नंबर 10 की जर्सी नहीं मिल सकती, क्‍योंकि इन दोनों नंबर को उपलब्‍ध नंबर्स की लिस्‍ट से हटा दिया गया है. 


बीसीसीआई के इस फैसले से टीम इंडिया के प्‍लेयर्स के विकल्‍प कुछ हद तक लिमिट हो गए हैं. नियम के अनुसार आईसीसी प्‍लेयर्स को 1 से 100 के बीच कोई भी नंबर चुनने की अनुमति देता है, मगर भारत में ये विकल्‍प सीमित हो गए हैं. मौजूदा समय में करीब 60 नंबर भारतीय टीम के नियमित और दावेदार प्‍लेयर्स के पास है. यहां तक कि अगर कोई खिलाड़ी सालभर से ज्‍यादा समय तक टीम से बाहर रहता है, तो भी उस खिलाड़ी का नंबर किसी दूसरे को नहीं दिया जाता. इसका मतलब है कि हाल में डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिए करीब 30 नंबर होते हैं.