महेंद्र सिंह धोनी 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रन आउट होकर वापस आए थे. उनके विकेट के साथ ही भारत की हार तय हो गई थी. एमएस धोनी ने रन आउट होने के बाद भारी कदमों से पवेलियन लौटने के दौरान ही तय कर लिया था कि यह भारत के लिए उनका आखिरी मैच है. अब वे दोबारा भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे. लेकिन धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करीब एक साल बाद किया. उन्होंने अब अपने संन्यास और भारत के लिए खेलने को लेकर दिल खोलकर बात की है. भारत को पिछले वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रन से शिकस्त मिली थी. दिलचस्प बात है कि धोनी इंटरनेशनल करियर के पहले और आखिरी मैच में रन आउट हुए थे.
धोनी ने एक इवेंट में बताया कि जब वे आउट होकर जा रहे थे तब मन में स्पष्ट था कि इंटरनेशनल करियर में उनका समय पूरा हो गया है. उन्होंने बेंगलुरु में कहा, 'जब आप करीबी मैचों में हारते हैं तब भावनाओं पर काबू पाना मुश्किल होता है. अंदर से मेरी प्लानिंग पूरी हो गई थी. मेरे लिए भारत की ओर से वह मेरा आखिरी मैच था. मैंने संन्यास की घोषणा एक साल बाद की लेकिन सच्चाई यह थी कि उस दिन मैं रिटायर हो गया. हमें मशीनें (फिटनेस मॉनिटरिंग) दी जाती थी और हर बार मैं ट्रेनर के पास जाता तो उसे वापस दे देता लेकिन वह कहता कि नहीं, नहीं इसे रखो, अब मैं उससे कैसे कहूं कि मुझे इसकी जरूरत नहीं. लेकिन मैं उस समय संन्यास का ऐलान नहीं करना चाहता था.'
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. वह अभी आईपीएल खेलते हैं. इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में उनको लेकर फैंस में काफी उत्साह था और जब भी उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मैच होता तो मैदान दर्शकों से भर जाते थे. धोनी ने आईपीएल 2023 जीतने के बाद कहा था कि फैंस के लिए वह अगला सीजन भी खेलेंगे.
ये भी पढ़ें
पैसों की तंगी से जूझ रहा टीम इंडिया का पूर्व कोच और धाकड़ खिलाड़ी, कहा- मैं गरीब नहीं हूं लेकिन...
शाकिब को अपने ही घर में कहा गया फ्रॉड, World Cup के बीच टीम छोड़कर गए कप्तान को देखते ही भीड़ ने खोया आपा, Video