Rohit Sharma captaincy: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से कप्‍तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को क्‍यों सौंपी? हेड कोच ने बताई अंदर की हर एक बात

Rohit Sharma captaincy: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से कप्‍तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को क्‍यों सौंपी? हेड कोच ने बताई अंदर की हर एक बात
आईपीएल 2023 में ए‍क मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित और गुजरात के तत्‍कालीन कप्‍तान हार्दिक पंड्या

Highlights:

Rohit sharma captaincy: रोहित शर्मा की कप्‍तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 खिताब जीते

IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के कप्‍तान के रूप में रिप्‍लेस किया

Hardik Pandya Mumbai Indians captaincy: आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों से निकलकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में चली गई है. पंड्या की ऑक्‍शन से पहले घर वापसी हुई थी. उन्‍होंने अपनी कप्‍तानी में जिस गुजरात टाइटंस को उसके डेब्‍यू सीजन में चैंपियन बनाया था, उसे छोड़कर वो मुंबई आ गए थे और फिर मुंबई में लौटने के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी भी सौंप दी. 

 

फ्रेंचाइजी ने अचानक इतना बड़ा फैसला क्‍यों लिया. जिस कप्‍तान ने उसे पांच बार चैंपियन बनाया, आखिर उससे कप्‍तानी क्‍यों ली गई. ऐसे तमाम सवाल लोगों के दिमाग में घूमने लगे थे. मुंबई इंडियंस की काफी आलोचना भी हुई थी. अब हेड कोच मार्क बाउचर ने फ्रेंचाइजी के इस फैसले को लेकर अंदर क‍ी हर एक बात बता दी. स्‍मैश स्‍पोर्ट्स पॉडकास्‍ट में मार्क बाउचर ने कहा-
 

मेरे हिसाब से पंड्या को कप्‍तान बनाए जाने का फैसला पूरी तरफ से एक क्रिकेटिंग फैसला था. बतौर खिलाड़ी पंड्या को वापस लाने के लिए हमनें विंडो पीरियड देखा. मेरे हिसाब से ये एक बदलाव का चरण है. भारत में काफी लोग नहीं समझते. लोग थोड़े भावुक हो जाते हैं, मगर इमोशंस को इन सबसे दूर रखना पड़ता है. मुझे लगता है कि ये एक क्रिकेटिंग फैसला था, जो लिया गया है और मुझे लगता है कि इससे बतौर व्‍यक्ति और बतौर खिलाड़ी रोहित का बेस्‍ट आएगा. उन्‍हें क्रीज पर जाकर रन बनाने और इसका लुत्‍फ उठाने दीजिए.

 

रोहित का दबाव होगा कम

 

बाउचर ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि वो लंबे समय से कप्‍तानी कर रहे थे. वो टीम इंडिया की भी अगुआई करते हैं. रोहित बहुत बिजी रहते हैं. पिछले कुछ सीजन से भले ही बल्‍ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, मगर बतौर कप्‍तान उन्‍होंने कमाल किया. बाउचर ने कहा- 

 

जब हम मुंबई इंडियंस ग्रुप से बात कर रहे थे  तो हमने सोचा कि ये उनके लिए बतौर खिलाड़ी कदम आगे बढ़ाने का मौका है. उनके पास योगदान देने के लिए काफी कुछ हैं. वो कप्‍तानी के दबाव के बिना इसका लुत्‍फ उठाएं. वो टीम इंडिया की कप्‍तानी कररहे हैं. इसीलिए उन पर एक्‍स्‍ट्रा दबाव होगा, मगर जब वो आईपीएल में  कदम रखेंगे तो शायद कप्‍तानी का उन पर से अतिरिक्‍त दबाव कम हो जाएगा. हो सकता है कि हमें रोहित का बेस्‍ट देखने को मिले. 

 

ये भी पढे़ं-

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे IND vs ENG तीसरा टेस्ट! जानिए क्या है वजह

IND vs ENG: विशाखापतनम टेस्ट हारते ही अंग्रेजों ने किया भारत छोड़ने का फैसला, बेन स्टोक्स का यह कदम कर देगा हैरान!
IND vs ENG: भारत की WTC में लंबी छलांग, विशाखापतनम में जीत से एक साथ तीन टीमों को पछाड़ा, ऑस्‍ट्रेलिया पर भी मंडराया खतरा