डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अपने आखिरी ग्रुप स्टेज के मुकाबले के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है. ग्रुप ए में मेघालय के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे सुपरस्टार नहीं खेलेंगे. ये तीनों इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. वहीं पिछले मुकाबले की स्क्वॉड का हिस्सा रहे कृष कोठारी को भी रिलीज कर दिया गया. ऐसे में मुंबई रणजी स्क्वॉड में अंगकृष रघुवंशी, सूर्यांश शेडगे और अथर्व अंकोलेकर को शामिल किया गया है. शिवम दुबे भी भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बनने की वजह से मुंबई टीम से अलग हो गए.
मुंबई को अपने पिछले मुकाबले में जम्मू कश्मीर के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इससे उसका क्वार्टर फाइनल में जाने का गणित बिगड़ गया. अब उसे मेघालय पर बड़ी जीत हासिल करनी होगी और बोनस पॉइंट के लिए जाना होगा. साथ ही उम्मीद करनी होगी कि बड़ौदा के सामने जम्मू कश्मीर को हार झेलनी पड़े. अगर ऐसा नहीं हुआ तब 43 बार की विजेता मुंबई टीम को पहले राउंड से ही बाहर होना पड़ेगा.
रोहित-जायसवाल और श्रेयस क्यों मुंबई टीम से हुए बाहर
रोहित, जायसवाल और श्रेयस तीनों भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं. इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है. ऐसे में ये तीनों इसकी तैयारी में जुटेंगे. रोहित ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले के जरिए 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. लेकिन उनका बल्ला चला नहीं. वे महज 31 रन दोनों पारियों में बना सके. जायसवाल भी फ्लॉप रहे और ऐसा ही हाल अय्यर का रहा. नतीजा रहा कि मुंबई को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई रणजी स्क्वॉड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सिद्धेश लाड, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डियाज, श्रेयस गुरव और अथर्व अंकोलेकर.