1347 विकेट चटकाने वाले मुरलीधरन का बेटा है धाकड़ बल्लेबाज, छक्के से पूरा किया शतक, देखें Video

1347 विकेट चटकाने वाले मुरलीधरन का बेटा है धाकड़ बल्लेबाज, छक्के से पूरा किया शतक, देखें Video

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया की हर एक पिच पर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाया. इस तरह मुरलीधरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) मिलाकर कुल 1347 विकेट चटकाए. लेकिन उनका बेटा नरेन मुरलीधन एक बेहतरीन बल्लेबाज है. जिसका नाम इन दिनों श्रीलंका के अंडर-19 स्कूल क्रिकेट में चर्चा का विषय बना हुआ है. नरेन ने स्कूल क्रिकेट में छक्के से अपना शतक पूरा किया और उनका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है.

मुरलीधरन के बेटे का बल्ले से धमाका 
श्रीलंका के स्कूल क्रिकेट में सेंट जोसफ कॉलेज और आनंदा कॉलेज के बीच मैच खेला गया. इसमें मुरलीधरन के बेटे नरेन ने सेंट जोसफ कॉलेज के लिए दमदार शतकीय पारी खेल डाली. इस कॉलेज के लिए श्रीलंका के पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे कि एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने और चमिंडा वास खेल चुके हैं. मैच की पहली पारी में 16 साल के नरेन ने 131 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के से नाबाद 171 रन बना डाले. इस तरह अपनी पारी के दौरान नरेन ने कई जबरदस्त शॉट खेले और जब शतक के करीब थे तब उन्होंने छक्का जड़कर इसे पूरा किया. इस तरह नरेन की बल्लेबाजी से सेंट जोसफ ने पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 376 रन बनाकर घोषित कर डाली. जबकि नरेन के सिक्स का वीडियो वायरल होने लगा.