न्‍यूजीलैंड ऑलराउंडर ने तोड़ा मिताली राज के करियर का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का बना नया रिकॉर्ड

 न्‍यूजीलैंड ऑलराउंडर ने तोड़ा मिताली राज के करियर का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का बना नया रिकॉर्ड
मिताली राज और सूजी बेट्स

Story Highlights:

मिताली राज के नाम सबसे ज्‍यादा वुमेंस इंटरनेशनल मैच का रिकॉर्ड था

सूजी बेट्स ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया

न्‍यूजीलैंड ऑलराउंडर सूजी बेट्स ने पूर्व भारतीय कप्‍तान मिताली राज के करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मिताली राज के रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त करके बेट्स वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. 37 साल के बेट्स ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वुमेंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में ये उपलब्धि हासिल की.  


लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मारिजाने काप्प, सुने लुस, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ़्टा (डब्ल्यू), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका

ये भी पढ़ें