IND vs NZ: पीएम मोदी के सामने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत और टेस्ट हार पर ली चुटकी, बोले- रिश्ते बिगड़ने...

IND vs NZ: पीएम मोदी के सामने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत और टेस्ट हार पर ली चुटकी, बोले- रिश्ते बिगड़ने...
न्यूजीलैंड के पीएम अभी भारत दौरे पर हैं.

Highlights:

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री 16 मार्च को भारत आए थे और 20 तारीख तक यहीं रहेंगे.

टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था.

न्यूजीलैंड ने अक्टूबर-नवंबर 2024 में भारत को उसके घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था.

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्षन अभी भारत के दौरे पर आए हुए हैं. 17 मार्च को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी किया. इसमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्षन ने पीएम मोदी के सामने क्रिकेट को लेकर मजेदार टिप्पणी की. इसे सुनने के बाद मोदी काफी देर तक हंसते रहे. लक्षन ने अपनी टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार और भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का उल्लेख करते हुए चुटकी ली. न्यूजीलैंड ने अक्टूबर-नवंबर 2024 में भारत को उसके घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था. यह 12 साल में भारत की घर पर पहली टेस्ट सीरीज हार थी. वहीं टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. 

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने संयुक्त बयान के दौरान कहा, मैं इस बात की काफी तारीफ करता हूं कि पीएम मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की भारत से हार का जिक्र नहीं किया और मैंने भी भारत में टेस्ट जीत का मुद्दा नहीं उठाया. इसे ऐसे ही रखना चाहिए और कूटनीतिक रिश्ते बिगड़ने से बचाना चाहिए. यह सुनने के बाद पीएम मोदी काफी देर तक हंसते रहे. वहीं लक्षन भी मुस्कुरा दिए. इस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर भी मौजूद थे और वे भी खिलखिला दिए. 

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेलों पर करार

 

भारत और न्यूजीलैंड दोनों के प्रधानमंत्रियों ने माना कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट, हॉकी और बाकी ओलिंपिक खेलों में रिश्ते हैं. दोनों ने खेलों को लेकर हुए मेमोरेंडम का स्वागत किया. साथ ही 2026 में प्रस्तावित स्पोर्टिंग यूनिटी पर भी खुशी जताई. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री 16 मार्च को भारत आए थे और 20 तारीख तक यहीं रहेंगे. वे दिल्ली के बाद मुंबई की यात्रा पर जाएंगे. बतौर प्रधानमंत्री यह उनकी पहली भारत यात्रा है. 

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार कीवी टीम को पीटा

 

भारतीय टीम ने पाकिस्तान की मेजबानी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम को दो बार हराया था. पहले ग्रुप स्टेज में मात दी. फिर फाइनल में हराया. इसके जरिए उसने साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी चुकता किया. कीवी टीम ने पिछले कुछ सालों में भारत को आईसीसी इवेंट में काफी हराया है. इसमें 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2020 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2021 टी20 वर्ल्ड कप शामिल है.