मुंबई टेस्‍ट में मुंह से जीत छीनने के बाद कीवी खिलाड़ी ने भारत को दिया ऑस्‍ट्रेलिया में जीत का मंत्र, कहा- इस पर फोकस करना सीखो कि...

मुंबई टेस्‍ट में मुंह से जीत छीनने के बाद कीवी खिलाड़ी ने भारत को दिया ऑस्‍ट्रेलिया में जीत का मंत्र, कहा- इस पर फोकस करना सीखो कि...
रवींद्र जडेजा के विकेट का जश्‍न मनाते एजाज

Highlights:

एजाज पटेल ने मुंबई टेस्‍ट में कुल 11 विकेट लिए थे

एजाज ने टीम इंडिया को दिया ऑस्‍ट्रेलिया में जीत का मंत्र

न्‍यूजीलैंड के हाथों घर में तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में हार के बाद अब भारतीय टीम की नजर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी पर है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम जल्‍द ही ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी. इस दौरे को लेकर मुंबई टेस्‍ट में टीम इंडिया के मुंह से जीत छीनने वाले न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज ने भारतीय टीम को जीत का मंत्र दिया है.

मुंबई टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड की 25 रन से ऐतिहासिक जीत के असली हीरो एजाज पटेल रहे थे, जिन्‍होंने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्‍ट में कुल 11 विकेट लिए थे. टीम इंडिया को मुंबई टेस्‍ट में ऋषभ पंत ने एक समय जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था, मगर पटेल ने उनका भी शिकार करके कीवी टीम की जीत पक्‍की कर दी. इस जीत के साथ ही न्‍यूजीलैंड ने भारत का व्‍हाइटवॉश भी कर दिया. भारत अपने घर में पहली बार तीन या उससे ज्‍यादा मैचों की टेस्‍ट सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाया. 

एजाज ने दिया जीत का मंत्र

अब एजाज पटेल ने टीम इंडिया को बताया कि वो ऑस्‍ट्रेलिया में कैसे जीत सकते हैं. एनडीटीवी के अनुसार पटेल का कहना है कि भारत के पास दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं. पटेल का कहना है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में सफल होने के लिए बस खुद पर विश्वास करने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा- 

ऑस्ट्रेलिया में कंडिशन अलग होगी. अगर आप इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया में ले जाते हैं तो कोई फायदा नहीं होगा. आपको नई मानसिकता के साथ शुरुआत करनी होगी. आपके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिनमें से कुछ ऑस्ट्रेलिया में खेल भी चुके हैं. दबाव तो होगा, लेकिन जीत और हार खेल का हिस्सा हैं.

 

अहम बात ये है कि भरोसा और विश्वास को बनाए रखना है. आपको आगे क्या होने वाला है, इस पर फोकस करना सीखना होगा और जो हो चुका है, उससे आगे बढ़ना होगा.  

. ये भी पढ़ें-