पाकिस्तान क्रिकेट के लिए 12 दिसंबर का दिन मुश्किलों भरा रहा. महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 131 रन की करारी शिकस्त मिली. साथ ही दो बड़ी खिलाड़ी चोटिल हो गईं. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निदा डार को कीवी टीम के सामने पहले वनडे मुकाबले में चेहरे पर गेंद लगी. इसके चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा. निदा को बॉलिंग कराते समय गेंद लगी और फौरन उपचार किया गया. उनका अगले दो मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा है. वहीं डियाना बेग को प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग करते हुए गेंद अंगुली लग गई और फ्रेक्चर हो गया. इसके चलते वह सीरीज से बाहर हो गईं.
क्वींसटाउन में खेले गए मुकाबले के दौरान निदा न्यूजीलैंड की पारी का सातवां ओवर फेंक रही थी. दूसरी गेंद पर सॉफी डिवाइन ने शॉट लगाया जो निदा के चेहरे पर लगी. फौरन फिजियो मैदान में आए और उन्होंने उपचार किया. इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान मैदान से बाहर चली गईं. ओमैमा सोहैल ने ओवर पूरा किया. सदस शम्स ने मुकाबले में निदा को रिप्लेस किया. वहीं मैच में फातिमा सना ने कप्तानी का जिम्मा संभाला. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा, निदा की हालत की जांच के बाद टीम फिजियो ने तय किया कि वह आज के वनडे में आगे नहीं खेल पाएंगी. सीरीज के बाकी बचे मैचों में निदा के खेल पाने पर फैसला जल्द ही किया जाएगा.
डियाना को कैसे लगी चोट
वहीं एक अलग घटनाक्रम में डियाना बेग फील्डिंग प्रैक्टिस में अंगुली फ्रेक्चर करा बैठी. उनके दाएं हाथ के अंगूठे के पास वाली अंगुली में फ्रेक्चर हुआ है. पीसीबी ने बयान में कहा, प्रैक्टिस सेशन में फील्डिंग करते हुए उसे बॉलिंग फेंकने वाले हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लगी. घटना के फौरन बाद उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया और एक्सरे के साथ ही गहन जांच की गई. मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि फ्रेक्चर है इसके चलते वह सीरीज से बाहर हो गईं. पीसीबी मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर करीबी नज़र बनाए हुए हैं.
वहीं पाकिस्तान को पहले वनडे में बड़ी हार मिली. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 365 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में पाकिस्तान 49.5 ओवर में 234 रन पर सिमट गई. इससे न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
ये भी पढ़ें
U-19 Asia Cup : टीम इंडिया के गेंदबाज का हाहाकार, सिर्फ 11 रन के भीतर ले डाले 7 विकेट, विरोधी टीम 52 पर ढेर
IPL नीलामी से पहले अश्विन का मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- एक बार जो खिलाड़ी पसंद आया उसे...इस टीम पर रखते हैं पैनी नजर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने स्टोक्स- मैकुलम को दी चेतावनी, कहा- बैजबॉल की हवा निकाल देंगे ये भारतीय खिलाड़ी