इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इंग्लैंड (England) की टीम को भारत दौरे से पहले चेतावनी दी है. भारत और इंग्लैंड को अगले साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत के पास टॉप क्वालिटी स्पिन गेंदबाज हैं. ऐसे में वॉन ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और ब्रेंडन मैकुलम को चेतावनी देते हुए कहा कि आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बैजबॉल की हवा निकाल सकते हैं. इसलिए इन तीनों से बचकर रहना.
बैजबॉल हो सकता है फेल
बता दें कि इंग्लैंड ने साल 2021 दौरे पर चेन्नई टेस्ट पर कब्जा किया था. लेकिन अंत में टीम सीरीज में 3-1 से पीछे हो गई थी. रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी के बावजूद भारत ने अंग्रेजों की बैटिंग लाइनअप को हिलाकर रख दिया. आर अश्विन ने इस दौरान कुल 32 विकेट लिए थे. जबकि अक्षर पटेल के पाले में 27 विकेट गए थे. इंग्लैंड की टीम टेस्ट में अच्छा कर रही है. एशेय 2021-22 में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था. बेन स्टोक्स और मैकुलम की बदौलत इंग्लैंड की टीम बैजबॉल की मदद से टेस्ट में आक्रामक खेल खेल रही है. इंग्लैंड की टीम ने साल 2022 में 5वें टेस्ट में भले ही भारत को हराया था लेकिन वॉन ने कहा कि स्टोक्स और बैजबॉल का भारत में बड़ा टेस्ट होगा.
भारतीय स्पिनर्स निकाल देंगे हवा
इंग्लैंड और भारत के बीच 25 जनवरी से 11 मार्च के बीच कुल 5 टेस्ट खेले जाएंगे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो एशेज टेस्ट के दौरान दिक्कत हुई थी. नाथन लायन ने इंग्लैंड को खूब परेशान किया था. लेकिन लायन चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए जिसके बाद अंत में सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया था.
माइकल वॉन ने कहा कि दुनिया की सबसे मुश्किल जगह खेलने के लिए भारत है. नाथन लायन ने अकेले दम पर इंग्लैंड को हिला दिया था. जबकि भारत के पास तो कई स्पिनर्स हैं. अश्विन, जडेजा और पटेल तो इंग्लैंड की टीम की क्लास लगा देंगे. हम पहले ही ये देख चुके हैं ये खिलाड़ी भारतीय पिच पर क्या करते हैं. ऐसे में इंग्लैंड के लिए भारत में सीरीज जीतना बेहद मुश्किल होगा. हालांकि टीम का ऐलान करते हुए इंग्लैंड की टीम ने भी खुद के लिए रास्ता निकाला है और कुल 4 फ्रंटलाइन स्पिनर्स को जगह दी है. बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका में है जहां टेस्ट टीम को 2 मैचों की सीरीज खेलनी है.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर : ऋषभ पंत IPL 2024 की नीलामी में शामिल होंगे! धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज पर सभी टीमों की होंगी नजरें
U-19 Asia Cup : टीम इंडिया के गेंदबाज का हाहाकार, सिर्फ 11 रन के भीतर ले डाले 7 विकेट, विरोधी टीम 52 पर ढेर
NZW vs PAKW: विराट कोहली को पीछे छोड़ चुकी महिला खिलाड़ी ने ठोके 108 रन, पाकिस्तानी ओपनर ने भी जमाया शतक फिर भी 131 रन से हार गई टीम