भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप में नहीं भिड़ेंगे, तीन लीग मैचों में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मलेशिया से होगा टीम इंडिया का मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल

भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप में नहीं भिड़ेंगे, तीन लीग मैचों में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मलेशिया से होगा टीम इंडिया का मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान पिछले कुछ साल से लगातार वर्ल्ड कप में भिड़ते हैं.

भारत ने 2023 में पहली बार हुए महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप को जीता था.

निकी प्रसाद इस बार अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तान हैं.

साल 2025 का पहला आईसीसी इवेंट 18 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. मलेशिया में आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के रूप में यह टूर्नामेंट होगा. लेकिन लंबे समय बाद ऐसा होगा जब वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं है. दोनों पड़ोसी देश अलग-अलग ग्रुप में हैं और अगर नतीजे इनके अनुकूल नहीं होते हैं तो इनकी टक्कर नहीं हो पाएगी. भारत ग्रुप ए में हैं और उसके साथ वेस्ट इंडीज, मलेशिया और श्रीलंका की टीमें हैं. महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप दूसरी बार हो रहा है. 2023 में जब पहली बार इसका आयोजन हुआ तब शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत विजेता बना था. 

भारत नॉकआउट में गया तो किस टीम से खेलेगा

 

भारत को उसके ग्रुप में ए1 की रैंकिंग मिली है. अगर वह आगे जाती है तो उसके सुपर-सिक्स में मुकाबले ग्रुप डी की दो और तीन नंबर की टीम से होंगे. पहला मैच 26 जनवरी और दूसरा 28 जनवरी को होगा. सुपर सिक्स के दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. अंतिम-चार के मैच 31 जनवरी को होंगे और खिताबी मुकाबला 2 फरवरी को होगा.

महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

 

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, परुणिका सिसोदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी शर्मा.