रोहित, विराट या फिर बुमराह नहीं बल्कि इन्हें मिलने चाहिए भारत रत्न, सुनील गावस्कर ने भारत सरकार से लगाई गुहार

रोहित, विराट या फिर बुमराह नहीं बल्कि इन्हें मिलने चाहिए भारत रत्न, सुनील गावस्कर ने भारत सरकार से लगाई गुहार
टीम के खिलाड़ियों संग ट्रॉफी उठाते कोच राहुल द्रविड़

Story Highlights:

सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की हैगावस्कर ने कहा कि राहुल द्रविड़ को भारत रत्न मिलना चाहिए

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को प्रतिष्ठित भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग की है. भारत को साल 2024 में चैंपियन बनाने में राहुल द्रविड़ का सबसे अहम योगदान रहा है. यह कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ उनका आखिरी कार्यकाल था. गावस्कर ने एक खिलाड़ी, कप्तान और कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि अनुभवी खिलाड़ी सर्वोच्च सम्मान का हकदार है. गावस्कर ने कहा कि टी20 विश्व कप जीत के बाद जहां खिलाड़ी सुर्खियों में छा गए, वहीं राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ ने भी बड़ी भूमिका निभाई.

द्रविड़ को दो भारत रत्न


मिड डे के कॉलम में गावस्कर ने लिखा, "अगर भारत सरकार उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करती है तो यह अच्छा होगा क्योंकि वे वास्तव में इसके हकदार हैं. वो महान खिलाड़ी के साथ देश के कप्तान भी रहे हैं. वहीं उनकी कोचिंग में टीम ने वेस्टइंडीज में जीत हासिल की. वहीं इंग्लैंड में भी टेस्ट सीरीज में टीम को जीत मिली. अब तक सिर्फ तीन कप्तान ही टेस्ट सीरीज जीत पाए हैं. वहीं वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन के साथ सीनियर टीम के कोच भी रह चुके हैं.

गावस्कर ने आगे कहा कि द्रविड़ पूरी तरह से टीम मैन थे और टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार थे. उन्होंने बताया कि कैसे निस्वार्थ भाव से उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका स्वीकार की थी. साथ ही वो टीम इंडिया के भीतर भी इसी तरह का एटीट्यूड लेकर आए. गावस्कर ने लिखा कि अगर द्रविड़ टीम इंडिया के साथ आगे भी रहते तो टीम इंडिया कई अहम टूर्नामेंट अपने नाम कर लेती.

ये भी पढ़ें:

अफगानिस्तान जिस मैदान में 56 रन पर सिमटा उसकी पिच बनाने वाले ने मानी गलती, 11 दिन बाद कहा- मंशा थी कि...

एमएस धोनी को जन्मदिन पर गौतम गंभीर, इरफान पठान और डीजे ब्रॉवो ने दिया खास मैसेज, दिग्गज ने कहा - 'वह भारत के बेस्ट कप्तान'

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने BCCI की वीडियो में खोला 13 साल पुराना राज, बोले- 'उन दिनों मैं सड़क पर था'