448 इंटरनेशनल मैचों का हिस्‍सा रहे पाकिस्‍तानी दिग्‍गज का क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान, इस दिन आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे

448 इंटरनेशनल मैचों का हिस्‍सा रहे पाकिस्‍तानी दिग्‍गज का क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान, इस दिन आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे
बाबर आजम (दाएं) के साथ अलीम डार

Story Highlights:

अलीम डार ने संन्‍यास का लिया फैसला

अलीम डार ने आईपीएल में भी की थी अंपायरिंग

पांच टी20 वर्ल्‍ड कप समेत कुल 448 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करने वाले पाकिस्‍तान के दिग्‍गज अंपायर अलीम डार ने अपने 20 साल के प्रोफेशनल करियर को खत्‍म करने का फैसला कर लिया है. डार ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. आईसीसी के पूर्व एलीट अंपायर और तीन बार ‘वर्ल्ड क्रिकेट अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके अलीम डार पाकिस्तान के घरेलू सत्र के बाद 2025 में संन्यास लेंगे. वो 2003 से 2023 तक इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे.

अलीम डार अभी पाकिस्तान के एलीट पैनल में हैं और आईसीसी इंटरनेशनल पैनल में पाकिस्तान के चार अंपायरों में शामिल हैं. उन्‍होंने संन्‍यास की जानकारी देते हुए कहा-  

हर शानदार सफर का आखिर में अंत होता है और अब समय आ गया है कि मैं पूरी तरह से अपने सामाजिक और चैरिटी के काम पर ध्यान लगाऊं. मेरा हॉस्पिटल प्रोजेक्‍ट और बाकी के काम मेरे दिल के काफी करीब है और उसे मेरे पूरे अटैंशन की जरूरत है.  
 


उन्‍होंने कहा-  

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के दो सुपरस्टार तय करेंगे बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का नतीजा, ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंड ने नाम का किया खुलासा, कहा- यदि हम उनके खिलाफ...

शाकिब अल हसन अब बांग्लादेश में नहीं रहेंगे! परिवार के साथ छोड़ेंगे देश और इस मुल्क को बनाएंगे अपना नया घर

SL vs NZ: श्रीलंकाई बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में उड़ाया गर्दा, सबसे तेज 1000 रन बनाने का 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जायसवाल को पछाड़ा