Naseem Shah : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछले साल तक शाहीन शाह अफरीदी के साथ जोड़ी बनाकर घातक तेज गेंदबाजी करने वाले नसीम शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट के सिस्टम से जुड़ा बड़ा खुलासा कर डाला. करीब पांच महीने बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले नसीम शाह का मानना है कि पाकिस्तान में अगर आप रेस्ट करने चले गए तो फिर आप ये समझ लीजिए कि आपका करियर खत्म. नसीम का यही बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है.
नसीम शाह ने क्रिकविक से बातचीत के दौरान कहा,
इस तरह के डर और समस्या से बचने का यही तरीका है कि फिजियो या गेंदबाजी कोच किसी सीरीज से पहले ही तय कर लें कि कौन सा तेज गेंदबाज कितने मैच एक सीरीज में खेलेगा. इस चीज से स्थिति बेहतर हो सकती है लेकिन ये हमारे क्रिकेट कल्चर में अभी तक नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें :-